20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य प्रदेश चुनाव: कांग्रेस हर कीमत पर भाजपा को चाहती है हराना, जानें सर्वे के क्या हैं मायने

MP Election 2023 : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह उन सीटों पर दौरा कर रहे हैं, जिसपर लंबे समय से भाजपा का कब्जा है. जानें प्रदेश में जीत दर्ज करने के लिए कांग्रेस क्यों करा रही है सर्वे

MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए छह महीने से भी कम का समय बचा है, ऐसे में विपक्षी दल कांग्रेस चुनावी रण में उतरने का खाका तैयार कर रही है. इस क्रम में सोमवार को राजधानी भोपाल में एक रणनीति बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस ने सत्तारूढ़ दल भाजपा को घेरने और भ्रष्टाचार को एक प्रमुख चुनावी मुद्दा बनाने की योजना बनायी है. इस बीच प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस के सर्वे को लेकर राजनीति तेज हो चली है. भाजपा इस सर्वे को लेकर कांग्रेस पर हमलावर है.

दरअसल, मीडिया में जो खबर चल रही है उसके अनुसार, मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधानसभा चुनाव में टिकट के बटवारे के लिए सर्वे करा रही है. इसमें से एक खास सर्वे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का है जिसमें उन इलाकों को शामिल किया गया है जहां पार्टी को या तो हार का सामना करना पड़ा है या फिर उन सीटों पर कांग्रेस कमजोर हैं. खबरों की मानें तो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी एक सर्वे करा रहे हैं. लेकिन, अब जो बात सामने आ रही है उसपर राजनीति तेज हो चली है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा भी सर्वे करवाया जा रहा है. इस सर्वे की वजह से कमलनाथ पर भरोसे को लेकर चर्चा होने लगी है.

नेता प्रतिपक्ष ने मामले को लेकर क्या कहा

इन सबके बीच नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ के कैंडिडेट सर्वे के साथ कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व भी सर्वे कराने का काम कर रहा है. राष्ट्रीय नेतृत्व के सर्वे के आधार पर टिकट पर फैसला लिया जाएगा. यहां चर्चा कर दें कि कुछ दिन पहले दिग्विजय सिंह का बयान सामने आया था. उन्होंने कमलनाथ को सर्वेसर्वा बताया था. दिग्विजय सिंह के बयान के बाद नेता प्रतिपक्ष का बयान सामने आया है जिसके कई मायने निकाले जा रहे हैं.

किन मुद्दों के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी कांग्रेस

सोमवार को कांग्रेस की एक अहम बैठक हुई. कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल, मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख कमल नाथ और मध्य प्रदेश के एआईसीसी (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) प्रभारी जय प्रकाश अग्रवाल ने मध्य प्रदेश की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक की अध्यक्षता की. यह बैठक दो घंटे तक चली. बैठक के संबंध में कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान पार्टी नेताओं ने मुख्य रूप से प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार से मुकाबला करने पर बात की. कांग्रेस प्रदेश में भ्रष्टाचार को एक प्रमुख चुनावी मुद्दा बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगी.

भ्रष्टाचार, महंगाई कांग्रेस का मुख्य मुद्दा

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले भ्रष्टाचार, महंगाई और राज्य पर बढ़ते कर्ज समेत अन्य मुद्दे जोर-शोर से उठाएगी. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि भ्रष्टाचार हमारी पार्टी का प्रमुख चुनावी मुद्दा होगा. इस बीच आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ऐसी 66 विधानसभा सीटों पर पैनी नजर रखे हुए हैं जहां लंबे समय से भाजपा ने अपना गढ़ बना रखा है. पिछले कुछ महीनों में उन्होंने 35 जिले की 67 विधानसभा सीटों का दौरा किया और यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया.

Also Read: नितिन गडकरी ने दिग्विजय सिंह ने साथ साझा किया मंच, बोले- मैं आपसे छोटा हूं…
दो तरह की रणनीति पर काम कर रही है कांग्रेस

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह उन सीटों पर दौरा कर रहे हैं, जिसपर लंबे समय से भाजपा का कब्जा है. इस बार कांग्रेस ने जो रणनीति तैयार की है उसके अनुसार, एक तो जहां पर कांग्रेस लगातार जीत दर्ज करती आ रही है, वहां पर वह पूरी ताकत के साथ लड़ेगी. जबकि दूसरी तरफ जिन सीटों पर कांग्रेस कमजोर है, वहां पर किस रणनीति के तहत पार्टी को मजबूत किया जाए, इसपर पार्टी मंथन कर रही है. बताया जा रहा है कि दिग्विजय सिंह को इस काम पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने लगाया है. कांग्रेस ने प्रदेश में जीत दर्ज करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें