Loading election data...

MP Election 2023: कमलनाथ का बीजेपी पर हमला, कहा- मध्यप्रदेश में घोटालों से भरा है 18 साल का शासन

कमलनाथ ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, दिल्ली में जी20 हुआ, पर मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के राज में जी18 चल रहा है.

By ArbindKumar Mishra | September 10, 2023 8:52 PM
an image

मध्य प्रदेश में इस साल आखिर में विधानसभा चुनाव होना है. इसको लेकर अभी से बीजेपी और कांग्रेस जोर-आजमाइश में जुट गयीं हैं. दोनों पार्टियों की ओर से जमकर रैलियों का भी आयोजन किया जा रहा है. जिसमें आरोप-प्रत्यारोप के दौर भी जारी हैं. इसी सिलसिले में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी और खासकर शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा.

कमलनाथ ने बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप

कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का 18 साल का शासन घोटालों से भरा हुआ है. उन्होंने भाजपा के इस शासन को ‘जी18’ यानी ‘घोटालों (जी) से भरपूर 18 साल’ बताया.

दिल्ली में जी20 हुआ, पर मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के राज में जी18 चल रहा : कमलनाथ

कमलनाथ ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, दिल्ली में जी20 हुआ, पर मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के राज में जी18 चल रहा है. मध्य प्रदेश में भाजपा के कुशासन के साल तो 18 पूरे हो गए हैं और राज तो घोटालों (जी) का ही चल रहा है. उन्होंने आगे लिखा, 225 महीने की सरकार में 225 से ज्यादा तो महा घोटाले हो गए हैं और छोटे घोटालों की तो गिनती नहीं हैं. शिवराज सरकार का ‘जी-18’ यानी ‘घोटालों (जी) से भरपूर 18 साल.

Also Read: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भोपाल में फिर जुटेंगे विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेता, जानें डेट

कमलनाथ की टिप्पणी पर भाजपा ने दी तीखी प्रतिक्रिया

कमलनाथ की इस टिप्पणी के बारे में पूछे गये सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में मीडिया से कहा कि जिस समय देश में जी20 का नया कीर्तिमान स्थापित किया जा रहा हो, उस समय कमलनाथ ऐसी बात कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, यही तो समस्या है कांग्रेस की. मानसिकता को देखो, यह देश बनाने वाली नहीं, कंलकित करने वाली पार्टी बन गई है. जब देश के गौरव का समय हो, जब नया कीर्तिमान स्थापित किया जा रहा हो, इनका काम है केवल अपना लकीर लंबा नहीं खींचना, दूसरे की लकीर को काटना। देश की जनता यह सब जानती है. कई बार जनता इनको जबाव दे चुकी है, लेकिन कुछ लोग होते हैं सीखना नहीं चाहते. सिंधिया ने कहा, (भारत में) जी20 सम्मेलन एक नया कीर्तिमान बना है.

नरेंद्र मोदी की अगुआई मं जी20 शिखर सम्मेलन में भारत ने रचा इतिहास

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा, विशेषज्ञ कहते थे कि पूर्व के कई जी20 शिखर सम्मेलनों में अलग-अलग मत होने के कारण घोषणापत्र जारी करना संभव नहीं हो पाता था, लेकिन इस बार भारत व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में इसमें अफ्रीकी संघ को प्रवेश दिया गया और 20 देशों के साथ मिलकर जारी दिल्ली घोषणापत्र पर अमिट छाप छोड़ी है. कई मुद्दों पर घोषणापत्र जारी किया गया है. उन्होंने कहा, कई देशों के शेरपा मिलकर इस घोषणापत्र का दस्तावेज बनाने के लिए कई दिनों से मेहनत कर रहे थे. यह एक इतिहास भारत में बन चुका है.

Also Read: मध्य प्रदेश में कौन होगा बीजेपी का सीएम पद का उम्मीदवार? आंतरिक कलह पर क्या बोले शिवराज

Exit mobile version