Loading election data...

MP Election 2023: 12वीं में 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को शिवराज सरकार देगी 25000 रुपये

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को इस साल नवंबर में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में जिताने की अपील करते हुए कहा कि उनकी सरकार फिर से आने पर वह अगले साल से 12वीं कक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को 25,000 रुपये देंगे.

By ArbindKumar Mishra | September 10, 2023 6:36 PM

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने छात्रों को बड़ी सौगात देते हुए ऐलान किया कि 12वीं की परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को उनके बैंक खाते में 25 हजार रुपये दिये जाएंगे.

शिवराज सिंह चौहान ने आगामी चुनाव में बीजेपी को जीताने की अपील की

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को इस साल नवंबर में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में जिताने की अपील करते हुए कहा कि उनकी सरकार फिर से आने पर वह अगले साल से 12वीं कक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को 25,000 रुपये देंगे.

शिवराज सरकार इस समय 12वीं में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले छात्रों को दे रही लैपटॉप

वर्तमान में शिवराज सिंह चौहान सरकार 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रदेश के विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25,000-25,000 रुपये दिए जा रहे हैं.

प्रथम, द्वितीय, तृतीय रैंक लाने वाले छात्रों को मिलेगी स्कूटी

इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि गांव और शहर के स्कूल में जो बच्चे प्रथम, द्वितीय, तृतीय रैंक लाएंगे उन्हें स्कूटी की जाएगी. यह ऐलान मुख्यमंत्री चौहान ने ग्वालियर में ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ के लिए आयोजित कार्यक्रम में कही. चौहान ने कहा, ‘‘अगले साल से हमारे बच्चे 12वीं में 60 प्रतिशत से अधिक नंबर लाएंगे तो मामा (शिवराज सिंह चौहान) 25,000 उनके खातों में डालेगा. गांव और शहर के स्कूल में जो बच्चे प्रथम, द्वितीय, तृतीय रैंक लाएंगे उन्हें मामा स्कूटी दिलाएगा.

टोल टैक्स का संचालन बहनें करेंगी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा, हमने फैसला किया कि टोल टैक्स का संचालन बहनें करेंगी. आज 3 टोल टैक्स बहनें चला भी रही हैं. हमने उन्हें इस शर्त पर यह टोल टैक्स दिए हैं कि अगर वह 1 लाख रुपये वसूलेंगी तो उसमें से उन्हें 30 हजार रुपये दिए जाएंगे.

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत बहनों को दी गयी 1,269 करोड़

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने ग्वालियर में सांकेतिक बटन दबाकर 1.31 करोड़ महिलाओं को ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ के अंतर्गत 1,269 करोड़ रुपये की राशि का अंतरण भी किया. इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को इस साल जून से प्रतिमाह 1,000 रुपये दिए जा रहे हैं. चौहान ने कहा, मेरी लाड़ली बहनों, आपके खातों में खुशियों की चौथी किस्त आज डाल दी है। ये यात्रा यहीं नहीं रुकेगी, अक्टूबर से मेरी सभी 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1,250 रुपये की राशि डाली जाएगी और धीरे-धीरे इसे बढ़ाकर 3,000 रूपये प्रतिमाह किया जाएगा.

बहनों की आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा : शिवराज

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, यह मेरा संकल्प है कि अपनी बहनों की आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा, आपके चेहरे पर मुस्कुराहट लाना ही मेरा लक्ष्य है. इसी ध्येय के साथ मैंने लाड़ली बहना योजना बनाई है. चौहान ने कहा, मेरी लाड़ली बहनो, तुम्हें कच्चे घरों में ना रहना पड़े, इसलिए ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना’ बना दी है. अब सभी लाड़ली बहनों के पक्के आवास बनाए जाएंगे.

शिवराज सरकार की 6 बड़ी घोषणाएं

  • शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की चौथी किस्त जारी करने के बाद कार्यक्रम में 6 बड़ी घोषणाएं कीं.

  • लाड़ली बहनों को 450 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर देने की योजना बनेगी.

  • लाड़ली बहना आवास योजना के तहत मिलेगा पक्का घर

  • जिन बहनों की बिजली खपत एक किलोवाट से कम हैं उनके बिल सिर्फ 100 रुपये आएंगे.

  • अब 12वीं में 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को मिलेंगे 25 हजार रुपये.

  • अब 12वीं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान लाने वाले छात्रों को दी जाएगी स्कूटी.

Next Article

Exit mobile version