Loading election data...

MP Election: लाडली बहना योजना में 21 से अधिक उम्र की महिलाएं भी शामिल, CM चौहान बोले- जल्द होगी बंपर भर्तियां

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, सरकारी पदों पर एक लाख लोगों की भर्ती की गई है. चौहान ने महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों के लिए 500 करोड़ रुपये के विश्राम गृह सहित 554.89 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद कहा, अगले साल, एक लाख पद और भरे जाएंगे.

By ArbindKumar Mishra | September 23, 2023 9:05 AM

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए एक लाख लोगों की भर्ती की गई है और अगले साल प्रदेश में इतने ही पद भरे जाएंगे. मालूम हो मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

सरकारी पदों पर एक लाख लोगों की भर्ती

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, सरकारी पदों पर एक लाख लोगों की भर्ती की गई है. चौहान ने महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों के लिए 500 करोड़ रुपये के विश्राम गृह सहित 554.89 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद कहा, अगले साल, एक लाख पद और भरे जाएंगे.

Also Read: राजनाथ सिंह ने शिवराज सिंह चौहान को बताया राजनीति का धोनी, कहा- अच्छी फिनिश देकर जानते हैं मैच जीतना

मप्र में लाडली बहना योजना योजना में 21 वर्ष से अधिक की अविवाहित महिलाएं भी शामिल की गई

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की कि 21 वर्ष से अधिक उम्र की अविवाहित महिलाओं को लाडली बहना योजना के तहत प्रति माह 1,250 रुपये की सहायता मिलेगी. वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जन आशीर्वाद यात्रा के तहत रणजी क्षेत्र में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा, 21 वर्ष से अधिक उम्र की अविवाहित महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सहायता राशि चरणबद्ध तरीके से बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रति माह कर दी जाएगी. चौहान ने कहा कि इस योजना से लगभग 1.32 करोड़ महिलाओं को लाभ होता है.

चौहान ने कहा, पैसों की कोई कमी नहीं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि धन की कोई कमी नहीं है। उनकी सरकार लोगों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में मध्यम और कुटीर उद्योग आ रहे हैं, जिससे हजारों की संख्या में रोजगार पैदा हो रहा है.

28,300 रोजगार के अवसर पैदा होंगे

चौहान ने कहा कि 1,937 करोड़ रुपये के निवेश से 552 औद्योगिक इकाइयां लगेंगी और इनसे 28,300 रोजगार के अवसर पैदा होंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1,708 औद्योगिक इकाइयां सामने आई हैं, जिससे 16,375 नौकरियां पैदा हुई हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, मैंने 305 औद्योगिक इकाइयों की आधारशिला रखी है जो 6,310 लोगों को रोजगार प्रदान करेंगी.

उज्जैन में 300 करोड़ रुपये की लागत से यूनिटी मॉल बनाया जाएगा

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उज्जैन में 300 करोड़ रुपये की लागत से यूनिटी मॉल बनाया जाएगा, जिसमें विशेष रूप से विभिन्न राज्यों की स्वदेशी वस्तुएं बेची जाएंगी.

Next Article

Exit mobile version