MP Congress Manifesto: पुरानी पेंशन योजना, 500 रुपये में रसोई गैस, ये है कांग्रेस के घोषणा पत्र की खास बातें

MP Election 2023 : कांग्रेस यदि सत्ता में आती है तो किसानों का खास ध्यान रखेगी. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किसानों का खास ख्याल रखा है...कांग्रेस ने मंगलवार को अपना ‘‘वचन पत्र’’ (घोषणा-पत्र) जारी किया जानें इसकी खास बातें

By Amitabh Kumar | October 17, 2023 2:43 PM

MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी दल कांग्रेस ने मंगलवार को अपना ‘‘वचन पत्र’’ (घोषणा-पत्र) जारी किया. घोषणा-पत्र जारी करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश किसानों का प्रदेश है…कांग्रेस सरकार 2500 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदेगी, हम 2600 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं खरीदेंगे. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को वचन पत्र की संज्ञा दी है. पार्टी की मानें तो, इसे 1 साल में तैयार किया गया है जिसमें 59 विषय, 225 मुख्य बिंदू और 1290 वचन शामिल हैं. घोषणा पत्र को 7 वर्गों के लिए बनाने का काम कांग्रेस की ओर से किया गया है. आइए एक नजर डालते हैं कांग्रेस के चुनावी वादे पर यानी घोषणा पत्र पर…

-सीएम कन्यादान योजना के तहत 1 लाख रुपये दिए जाएंगे.

-कांग्रेस अपनी आईपीएल टीम बनाने की कोशिश करेगी.

-कांग्रेस खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए ‘मेडल लाओ और करोड़पति बनो… मेडल लाओ और कार का मालिक बनो…’ प्रतियोगिता की शुरू करेगी.

-जल, स्वास्थ्य, बिजली, शिक्षा, निवास, सामाजिक न्याय, रोजगार और खाद का अधिकार जनता को दिलाया जायेगा.

किसानों पर कांग्रेस का खास ध्यान

कांग्रेस यदि सत्ता में आती है तो किसानों का खास ध्यान रखेगी. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किसानों का खास ख्याल रखा है…

-किसानों को गेहूं का 2600/- और धान का 2500/- रुपये मूल्य दी जाएगी.

-5 हार्सपॉवर निःशुल्क बिजली देने के साथ 10 हार्सपॉवर तक 50 प्रतिशत छूट देने का काम किया जाएगा.

-किसान भाइयों को किसान फ्रेण्डली एप उपलब्ध कराने का काम किया जाएगा.

-नंदिनी गोधन योजना शुरू की जाएगी. 2/- रुपये प्रति किलो की दर से गोबर खरीदने का काम किया जाएगा.

Also Read: MP Election 2023 : बुधनी में क्या ‘शिव का राज’ खत्म कर पाएंगे ‘हनुमान’ ? कमलनाथ ने कह दी ये बड़ी बात

-1000 गौशालाएं फिर शुरू की जाएगी जिसे बीजेपी सरकार ने बंद कर दिया है.

-गो ग्रास अनुदान बढ़ाने का काम किया जाएगा.

-सहकारी क्षेत्र के माध्यम से दूध खरीदी पर 5/- रुपये प्रति लीटर बोनस देने का काम किया जाएगा.

-मछुआरों कृषकों को मत्स्य का अधिकार कांग्रेस देगी यदि वो सत्ता में आती है तो…

-सहकारी संस्थाओं में 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण देने का काम किया जाएगा.

-खेतिहर श्रमिकों को फसल रक्षक का नाम दिया जाएगा एवं प्रशिक्षण देकर किट दिए जाएंगे.

Also Read: MP Election 2023: कमलनाथ को छिंदवाड़ा विधानसभा से हराना कितना मुश्किल? मोदी लहर भी हो चुकी है फेल

सिंचाई और नदियों को लेकर खास प्लान

-सिंचाई क्षमता बढ़ाने का काम किया जाएगा एवं समितियों के चुनाव कराए जाएंगे.

-ताप्ती, तमस एवं वेतबा नदी विकास प्राधिकरण गठित किया जाएगा. प्रदेश में लुप्त हो रही नदियों के संरक्षण के लिए भागीरथ नदी संरक्षण कार्यक्रम कांग्रेस शुरू करेगी.

-मां नर्मदा संरक्षण अधिनियम बनाए जाएंगे.

-​नर्मदा परिक्रमा परिषद का गठन कांग्रेस करेगी और नर्मदा परिक्रमा यात्रा शुरू की जाएगी.

पुरानी पेंशन योजना लागू करेगी कांग्रेस

कांग्रेस के अध्यक्ष कमल नाथ ने मंगलवार को राज्य के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया जिसमें प्रदेश के सभी नागरिकों के लिए 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण और राज्य की एक आईपीएल टीम बनाने सहित कई वादे किए गए हैं. कांग्रेस ने अपने 106 पन्नों के घोषणापत्र में 59 वादों को सूचीबद्ध किया है. इसमें किसानों, महिलाओं और सरकारी कर्मचारियों सहित समाज के सभी वर्गों के लिए आश्वासन शामिल हैं. कमल नाथ ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि हम सभी लोगों के लिए 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करेंगे, जिसमें 10 लाख रुपये का दुर्घटना कवर भी होगा. उन्होंने दो लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ करने और महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह की सहायता देने की भी घोषणा की. साथ ही 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने, स्कूली शिक्षा मुफ्त करने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने और युवाओं को दो साल तक 1,500 रुपये से 3,000 रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने का भी वादा किया.

Also Read: MP Election 2023 : ‘‘लात मारकर’’ हटा देना चाहिए, जानें शिवराज सरकार पर क्यों भड़के कमलनाथ

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 17 नवंबर को होने हैं. इसके बाद मतों की गिनती पांच दिसंबर को होगी.

युवाओं के लिए क्या है कांग्रेस के पास

-यदि कांग्रेस सत्ता में आती है तो सरकारी भर्ती का कानून बनाए जाएंगे.

-2 लाख सरकारी पद भरने का काम किया जाएगा.

-प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो-चार नए पद निर्मित कर भरे जाएंगे.

-प्रतियोगी परीक्षा शुल्क में 100 प्रतिशत छूट देने का काम किया जाएगा.

-पिछले 18 वर्षों से लंवित भर्तियां – शिक्षकों, पुलिस, पटवारी, फॉरेस्ट गार्ड, नर्स आदि की भरने का काम किया जाएगा.

महिलाओं के लिए कांग्रेस के पास क्या

-बेटियों के विवाह की नई योजना शुरू की जाएगी और 1 लाख 1 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी.

-महिलाओं के स्टार्ट अप के लिए ऋण 3 प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध कराए जाएंगे.

-आवासहीन ग्रामीण महिलाओं को आवास एवं आजीविका के लिए 5000 वर्गफुट का भूखण्ड दिया जाएगा.

-आंगनवाड़ी सहायिका एवं कार्यकर्ताओं को नियमित करने के लिए नियम बनाए जाएंगे.

-बेटियों के लिए मेरी बिटिया रानी योजना शुरू की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version