मप्र: गवर्नर का सीएम को खत आज फ्लोर टेस्ट कराने को कहा
मध्य प्रदेश में सोमवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट नहीं हो पाया और स्पीकर ने राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा सत्र को 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया
भोपाल : मध्य प्रदेश में सोमवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट नहीं हो पाया और स्पीकर ने राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा सत्र को 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया. इसपर, राज्यपाल लाल जी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर कहा है कि वह 17 मार्च को फ्लोर टेस्ट करवाएं. उधर, भाजपा ने जल्द फ्लोर टेस्ट की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, जिस पर 17 मार्च को ही सुनवाई होगी.
गवर्नर ने फ्लोर टेस्ट नहीं होने पर जतायी नाराजगी : राज्यपाल ने कमलनाथ को एक चिट्ठी भेजी है, जिसमें सोमवार को फ्लोट टेस्ट न कराने पर नाराजगी जाहिर की गयी है. पत्र में कहा गया है राज्यपाल के अभिभाषण के बाद मुख्यमंत्री ने फ्लोर टेस्ट कराने की ‘सार्थक’ कोशिश नहीं की. विधानसभा की कार्यवाही 26 मार्च तक स्थगित होने का जिक्र भी राज्यपाल ने चिट्ठी में किया है.
राज्यपाल से मिले कमलनाथ शक्ति परीक्षण से इंकार : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार रात को राज्यपाल लालजी टंडन से राजभवन में मुलाकात की. बाद में उन्होंने विधानसभा में शक्ति परीक्षण कराने से इंकार करते हुए बहुमत का दावा किया और विपक्ष को उनकी सरकार के खिलाफ सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाने की चुनौती दी. राज्यपाल से मुलाकात के बाद राजभवन के बाहर कमलनाथ ने संवाददाताओं से कहा कि मैंने राज्यपाल को बजट सत्र के शुरुआती दिन उनके अभिभाषण के लिए धन्यवाद दिया. आज हम बहुमत में हैं इसलिए शक्ति परीक्षण का सवाल पैदा नहीं होता है.