मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कृषि कानून को लेकर जारी आंदोलन को देश विरोधी साजिश का परिणाम बताया है. बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान नरोत्तम मिश्रा ने दिल्ली में जारी किसान आंदोलन पर हमला बोला. नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक ‘सीएए, एनआरसी और दंगा भड़काने वालों के कारण कृषि कानून पर बवाल मचा है. देशविरोधी ताकतें सरकार की बात सुनने को भी तैयार नहीं हैं.’
Also Read: कवि कुमार विश्वास का अनोखा मकान, ‘वैदिक प्लास्टर’ से बनवाया अपने सपनों का आशियाना
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक ‘दिल्ली में किसान आंदोलन देशविरोधी साजिशों का परिणाम है. केंद्र सरकार किसानों से बातचीत करने की कोशिश कर रही है. समस्या का हल बातचीत के जरिए ही निकल सकता है. असामाजिक तत्व और उकसावे की कार्रवाई करने वाले लोग बातचीत में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. किसान आंदोलन के पीछे वो लोग हैं जिन्होंने सीएए और एनआरसी आंदोलन को समर्थन दिया था.’
नशे के लिए गोली-दवाओं और गांजे का उपयोग हमारी युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है। इस पर प्रभावी अंकुश के लिए पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है। @BJP4MP @mohdept @DGP_MP pic.twitter.com/LobCC6c2za
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 2, 2020
Also Read: जीना इसी का नाम है: दुनियाभर में कोरोना संकट, सोशल डिस्टेंस और मास्क में इंसान
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि ‘राज्य सरकार नशे के खिलाफ भी बड़े पैमाने पर कार्रवाई करने जा रही है. इसके लिए युवाओं को जागरूक करने के साथ ही नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.’ उन्होंने यह भी बताया कि ‘सरकार विधानसभा के आगामी सत्र के लिए पूरी तरह तैयार है. विधानसभा सत्र के दौरान जनता से जुड़े प्रस्तावों पर मुहर लगेगी. इसके साथ ही बजट पर भी चर्चा होगी.’
Posted : Abhishek.