वेब सीरीज आश्रम 3 की शूटिंग का भोपाल में विरोध, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रकाश झा पर फेंकी स्याही

Web Series Ashram 3 प्रकाश झा के निर्देशन में बन रही वेब सीरीज आश्रम 3 एक बार फिर विवादों में है. भोपाल में आश्रम 3 की शूटिंग के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वेब सीरीज आश्रम 3 की शूटिंग के दौरान तोड़फोड़ की और क्रू मेंबर्स के साथ मारपीट भी की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2021 9:31 PM

Prakash Jha Web Series Ashram 3 प्रकाश झा के निर्देशन में बन रही वेब सीरीज आश्रम 3 एक बार फिर विवादों में है. भोपाल में आश्रम 3 की शूटिंग के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वेब सीरीज आश्रम 3 की शूटिंग के दौरान तोड़फोड़ की और क्रू मेंबर्स के साथ मारपीट भी की. वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान प्रकाश झा पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्याही भी फेंका.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बजरंग दल द्वारा तथाकथित रूप से प्रकाश झा की फिल्म के सेट पर तोड़फोड़ के मामले पर डीआईजी इरशाद वली ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो भी उपद्रवी तत्व थे, उन्हें परिसर से बाहर कर दिया गया है. किसी को चोट नहीं आई है. उपद्रवी तत्वों की हम पहचान करेंगें और उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

बताया जा रहा है कि वेब सीरीज आश्रम 3 की शूटिंग भोपाल की एक पुरानी जेल में चल रही थी. जहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों को रोककर पथराव और मारपीट की. बाद में एक घंटे तक सड़क को जाम कर दिया. इससे पहले जब आश्रम 3 की स्टार कास्ट शूटिंग के लिए भोपाल आई थी, तो उस समय संस्कृति बचाओ मंच ने भी शूटिंग का विरोध किया था.

विरोध को देखते हुए आश्रम 3 की धर्मक्षेत्र के नाम से शूटिंग की जा रही थी. बावजूद इसके हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के लोगों ने हंगामा कर दिया. बजरंग दल के नेताओं का कहना है कि भोपाल की धरती का उपयोग हिंदू समाज को अपमानित करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए. बजरंग दल का पिक्चर के नाम और स्क्रिप्ट को लेकर तीव्र विरोध है. कहा जा रहा है कि अगर स्क्रिप्ट और फिल्म का नाम नहीं बदला गया तो बजरंग दल की ओर से इससे ज्यादा विरोध किया जाएगा.

Also Read: NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर लगे आरोपों पर बोले महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक, SIT करेगी जांच

Next Article

Exit mobile version