MP News: मध्य प्रदेश में मुस्लिम की दाढ़ी काटने पर बवाल, ओवैसी ने शिवराज सिंह पर साधा निशाना
MP News: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश में धारा 151 के तहत गिरफ्तार किए गए 5 युवकों की जबरन दाढ़ी हटाना, हिरासत में प्रताड़ना और अनुच्छेद 25 का उल्लंघन है.
MP News: मध्य प्रदेश में मुस्लिम की दाढ़ी काटे जाने के मामले पर जारी सियासी बवाल के बीच एआईएमआईएम (AIMIM ) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि मध्य प्रदेश में धारा 151 के तहत गिरफ्तार किए गए 5 युवकों की जबरन दाढ़ी हटाना, हिरासत में प्रताड़ना और अनुच्छेद 25 का उल्लंघन है.
एमपी में मुसलमानों के प्रति अपनाया जा रहा भेदभावपूर्ण रवैया: ओवैसी
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मध्य प्रदेश में 7 फीसदी मुस्लिम आबादी में से मुकदमे के तहत 14 प्रतिशत बंदी है. उन्होंने कहा कि यह मुसलमानों के प्रति भेदभावपूर्ण रवैया है. असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल करते हुए कहा कि क्या भारत सरकार सभी अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संधियों से पीछे हटेगी और खुले तौर पर घोषणा करेगी कि वे धर्मनिरपेक्षता, बहुलवाद और विविधता में विश्वास नहीं करती हैं?
Hyderabad | Forcible removal of beards of 5 youths arrested u/s 151 in MP is custodial torture & a violation of Article 25. Out of the 7% Muslim population in MP, the population under trial is 14%, detainees – 56%. It's discriminatory towards Muslims: AIMIM chief Asaduddin Owaisi pic.twitter.com/Cj4v3KoQcT
— ANI (@ANI) September 19, 2022
जेल से सामने आया अजीबो-गरीब मामला
इससे पहले, मध्य प्रदेश में राजगढ़ जिला जेल से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां कैदी ने जेल से बाहर आने के बाद जिला कलेक्टर को दी शिकायत में बताया, जेलर ने जबरन उसकी दाढ़ी कटवा दी. समाज के लोगों को साथ लेकर वह शिकायत करने पहुंचा. पीड़ित ने जेलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. एक दिन की जेल काटने के बाद बाहर आए व्यक्ति ने कहा, जेलर ने जबरन मेरी दाढ़ी कटवा दी, इस वजह से उसे ठेस पहुंची है. उसने आत्महत्या करने का भी प्लान बनाया था. दाढ़ी न कटवाने पर जेलर ने कहा था, अगर ऐसे नहीं मानोगे तो हम जबरदस्ती दाढ़ी काट देंगे. मैंने कहा, मेरी गर्दन काट दो पर दाढ़ी मत काटना.
Also Read: Rajasthan: कोर्ट के बाहर हरियाणा के गैंगस्टर को गोलियों से भूना, डेड बॉडी भी साथ ले गए अपराधी