20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MP: कमलनाथ ने सीएम पर कसा तंज, कहा- शिलान्यास मंत्री हैं शिवराज, नारियल लेकर घूमते हैं अपने साथ

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा. उन्होंने अपने बयान में सीएम को शिलान्यास मंत्री बताया और कहा कि वे अपने जेब में नारियल लेकर घूमते हैं. कमलनाथ ने अपने बयान में कहा कि- कर्नाटक में भाजपा ने बजरंगबली के नाम का गलत इस्तेमाल करने की कोशिश की.

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में कुछ ही समय में चुनाव होने वाले हैं और इसी बीच मंत्रियों की जुबानी जंग भी शुरू हो गयी है. भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के नेता आये दिन एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं और कई तरह के आरोप लगा रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने आज अपने एक बयान के जरिये सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. सीएम पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे एक शिलान्यास मंत्री हैं और अपनी जेब में नारियल लेकर चलते हैं. आगे उन्होंने कहा कि सीएम जहां भी जाते हैं वहीं, किसी काम का शिलान्यास कर देते हैं. कमलनाथ ने अपने बयान में आगे कहा कि शिवराज जी झूठ की मशीन के साथ ही घोषणा की मशीन बने हुए हैं.


कर्नाटक चुनाव का किया जिक्र 

आज भोपाल में प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय में कमलनाथ ने अपने एक बयान में कहा कि शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री होने के साथ शिलान्यास मंत्री भी हैं. वे झूठी घोषणाओं की मशीन अपने साथ लेकर चलते हैं. उनकी जेब में नारियल होता है और वे जहां भी जाते हैं वहीं, किसी काम का शिलान्यास करते हैं, लेकिन जनता बेहद समझदार है. कमलनाथ ने आगे अपने बयान में कर्नाटक चुनाव का भी जिक्र किया. जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि- बीजेपी ने भगवान बजरंगबली के नाम का गलत इस्तेमाल करने की पूरी कोशिश की लेकिन, इसके बावजूद कांग्रेस से आधी सीटें भी नहीं जीत पाई.

विधानसभा चुनाव की तैयारियां पूरी 

अपने इंटरव्यू के दौरान कमलनाथ ने चुनावी तैयारियों पर भी बात की. बात करते हुए उन्होंने कहा कि- कांग्रेस का वचन पत्र लगभग तैयार हो चुका है और इसमें किसान कर्ज माफी से जुड़ी हुई तमाम घोषणाएं आ जाएंगी. आगे बताते हुए उन्होंने यह भी कहा कि नारी सम्मान योजना को प्रदेशभर से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मुद्दा यह है कि जनता किस पर भरोसा करती है और इसी भरोसेके मुद्दे पर मध्य प्रदेश का चुनाव लड़ा जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें