Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में कुछ ही समय में चुनाव होने वाले हैं और इसी बीच मंत्रियों की जुबानी जंग भी शुरू हो गयी है. भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के नेता आये दिन एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं और कई तरह के आरोप लगा रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने आज अपने एक बयान के जरिये सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. सीएम पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे एक शिलान्यास मंत्री हैं और अपनी जेब में नारियल लेकर चलते हैं. आगे उन्होंने कहा कि सीएम जहां भी जाते हैं वहीं, किसी काम का शिलान्यास कर देते हैं. कमलनाथ ने अपने बयान में आगे कहा कि शिवराज जी झूठ की मशीन के साथ ही घोषणा की मशीन बने हुए हैं.
#WATCH | Bhopal: Madhya Pradesh Congress chief Kamal Nath attacks CM Shivraj Singh Chouhan, says, "Along with being CM, he is also a 'Shilanayas Mantri', carries coconut in his pocket" pic.twitter.com/7VtFFxC80k
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 15, 2023
आज भोपाल में प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय में कमलनाथ ने अपने एक बयान में कहा कि शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री होने के साथ शिलान्यास मंत्री भी हैं. वे झूठी घोषणाओं की मशीन अपने साथ लेकर चलते हैं. उनकी जेब में नारियल होता है और वे जहां भी जाते हैं वहीं, किसी काम का शिलान्यास करते हैं, लेकिन जनता बेहद समझदार है. कमलनाथ ने आगे अपने बयान में कर्नाटक चुनाव का भी जिक्र किया. जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि- बीजेपी ने भगवान बजरंगबली के नाम का गलत इस्तेमाल करने की पूरी कोशिश की लेकिन, इसके बावजूद कांग्रेस से आधी सीटें भी नहीं जीत पाई.
अपने इंटरव्यू के दौरान कमलनाथ ने चुनावी तैयारियों पर भी बात की. बात करते हुए उन्होंने कहा कि- कांग्रेस का वचन पत्र लगभग तैयार हो चुका है और इसमें किसान कर्ज माफी से जुड़ी हुई तमाम घोषणाएं आ जाएंगी. आगे बताते हुए उन्होंने यह भी कहा कि नारी सम्मान योजना को प्रदेशभर से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मुद्दा यह है कि जनता किस पर भरोसा करती है और इसी भरोसेके मुद्दे पर मध्य प्रदेश का चुनाव लड़ा जाएगा.