MP News: जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में भीषण बम विस्फोट

MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया के F6 सेक्शन में एक गंभीर बम विस्फोट हुआ है, जिसमें लगभग एक दर्जन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

By Aman Kumar Pandey | October 22, 2024 12:35 PM
an image

MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया के F6 सेक्शन में एक गंभीर बम विस्फोट हुआ है, जिसमें लगभग एक दर्जन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इसके अलावा, दो लोगों की मौत की सूचना भी मिली है. घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है, और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. घायलों को खमरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि फैक्ट्री प्रबंधन ने जांच शुरू कर दी है. विस्फोट एफ-6 सेक्शन के बिल्डिंग नंबर 200 में हुआ. आयुध निर्माणी खमरिया के जनरल मैनेजर और अन्य अधिकारी भी现场 मौजूद हैं, लेकिन वे अभी मीडिया से जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं. कैंट विधानसभा के विधायक अशोक रोहाणी ने भी घायलों को देखने के लिए अस्पताल का दौरा किया.

जानकारी के अनुसार, जबलपुर की सुरक्षा संस्थान आयुध निर्माण खमरिया में मंगलवार सुबह यह भीषण विस्फोट हुआ. इसमें दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब एक दर्जन कर्मचारी झुलस गए हैं. इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया है कि यह धमाका बम फिलिंग के दौरान हुआ था.

इसे भी पढ़ें: लारेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने पर 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए का इनाम, जानें किसका है ये ऐलान  

फैक्ट्री के एफ-6 सेक्शन में बम फिलिंग का कार्य चल रहा था, जब अचानक हाइड्रोलिक सिस्टम में विस्फोट हो गया. धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज पांच किलोमीटर दूर तक सुनी गई. घटना के बाद घायल कर्मचारियों को ओएफके अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल रणधीर, श्यामलाल और चंदन को निजी अस्पताल के लिए रेफर किया गया. अब यह जांच की जा रही है कि विस्फोट कैसे हुआ और किसकी लापरवाही के कारण ऐसा हुआ.

Exit mobile version