MP News : रतलाम में गणेश शोभायात्रा पर पथराव, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

MP News : मध्यप्रदेश के रतलाम में भगवान गणेश की शोभायात्रा पर पथराव किया गया जिसके बाद पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. पथराव में पुलिस का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया.

By Amitabh Kumar | September 8, 2024 1:44 PM

MP News : मध्यप्रदेश के रतलाम में भगवान गणेश की शोभायात्रा पर पथराव की खबर आ रही है. इस घटना के बाद शहर में महत्वपूर्ण स्थानों पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है. मामले की पुलिस ने जानकारी दी. यह घटना शनिवार रात को मोचीपुरा इलाके में हुई जब कुछ लोग 10 दिवसीय गणेश उत्सव के लिए भगवान गणेश की मूर्ति ले जा रहे थे.

एक अधिकारी ने बताया जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो पथराव में उनका वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि स्थिति अभी नियंत्रण में है. लगभग 500 लोगों ने शनिवार रात को स्टेशन रोड पुलिस थाने का घेराव कर लिया और मोचीपुरा इलाके में शोभायात्रा पर पत्थर फेंकने वाले एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

पुलिस ने किया लाठी चार्ज

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने एक शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची. भीड़ भी पुलिस के साथ घटनास्थल पर गयी. किसी ने फिर से एक पत्थर फेंका और इसके बाद हुए पथराव में पुलिस के एक वाहन का शीशा टूट गया. लोढ़ा ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल से भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. रतलाम में जावरा शहर और धार जिले से पुलिस को बुलाया गया और शहर के आसपास भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है.

Read Also : 10 दिवसीय गणेश महोत्सव शुरू, निकाली गयी भव्य कलश यात्रा

Next Article

Exit mobile version