13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ARTO संतोष पाल के घर आय से 650 गुना अधिक संपत्ति बरामद, घर से मिले नोटों के बंडल,MP पुलिस ने मारा था छापा

आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने मध्य प्रदेश के जबलपुर में आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में एक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) संतोष पाल के घर पर छापा मारा. उनके घर से 16 लाख रुपए से अधिक नगद और करोड़ों रुपए की संपत्ति बरामद हुए हैं.

मध्यप्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने जबलपुर के एक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष पाल और उनकी पत्नी के ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में लगभग 15 घंटे से अधिक समय तक छापेमारी की. इस छापे में 16 लाख रुपए से अधिक नगद और करोड़ों रुपए की संपत्ति का खुलासा हुआ है. शाखा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) देवेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि आर्थिक अपराध शाखा के 30 कर्मियों ने आरटीओ संतोष पॉल और उनकी पत्नी लेखा पॉल के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की. पॉल की पत्नी आरटीओ कार्यालय में लिपिक हैं.

संतोष पाल के घर से निकले नोटो के बंडल

उन्होंने कहा कि छपेमारी के दौरान अधिकारियों ने 16 लाख रुपए नगद, 500 से 600 ग्राम सोने के आभूषण और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं. अधिकारी ने कहा, ”हम दस्तावेजों और जब्त किए गए सामानों की जांच कर रहे हैं, ताकि इस बात का आकलन किया जा सके कि दंपती ने अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से कितनी अधिक संपत्ति अर्जित की है. उन्होंने कहा कि शाखा ने दंपती के दो परिसरों और उनके विश्वासपात्र के ठिकानों पर भी छापेमारी की है.

Also Read: Vaishno Devi: वैष्णो देवी यात्रा फिर से शुरू, भारी बारिश के कारण बंद करना पड़ा था मार्ग, जानें ताजा अपडेट
संतोष पाल के घर से मिली इतनी संपत्ति

अधिकारी ने कहा कि उनके आलीशान घर में एक होम थिएटर, स्विमिंग पूल और विलासिता संबंधी अन्य वस्तुएं थीं. एसपी ने कहा कि दंपति के खिलाफ शिकायत की पुष्टि करने पर आर्थिक अपराध शाखा ने छापे के बाद पाया कि आरोपी अधिकारी ने अपने वेतन से 550 फीसदी से अधिक संपत्ति अर्जित की है. अधिकारी ने कहा कि अब तक की जांच में उनके पास पांच घर, एक फार्म हाउस, एक कार, एक एसयूवी और दो दोपहिया वाहन मिले हैं. उन्होंने बताया कि दंपत्ति के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. (भाषा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें