MP Political Crisis LIVE Update: ‘क्या कोरोना के कारण नहीं होगा फ्लोर टेस्ट ? ‘ , विधानसभा अध्यक्ष बोले- कल का करें इंतजार
mp political crisis: मध्य प्रदेश में चल रहा सियासी संग्राम में शनिवार को निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है. राज्यपाल लालजी टंडन ने कमलनाथ सरकार को सोमवार को विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने का निर्देश दे दिया.
मुख्य बातें
mp political crisis: मध्य प्रदेश में चल रहा सियासी संग्राम में शनिवार को निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है. राज्यपाल लालजी टंडन ने कमलनाथ सरकार को सोमवार को विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने का निर्देश दे दिया.
लाइव अपडेट
विधानसभा अध्यक्ष बोले- कल का करें इंतजार
मध्यप्रदेश में सियासी हलचल के बीच सोमवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट को लेकर संशय की स्थिति बरकरार है. विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने भी साफ नहीं किया कि सोमवार को ही फ्लोर टेस्ट होगा या नहीं. उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि आपको कल ही इस बारे में पता चल जाएगा. मैं आपको अपने फैसले के बारे में पहले से नहीं बताऊंगा.
क्या कोरोना के कारण नहीं होगा फ्लोर टेस्ट
निर्दलीय विधायक और मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कैबिनेट बैठक के बाद दावा किया कि सरकार के पास जरूरी संख्या मौजूद है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पूरी तरह से कॉन्फिडेंट हैं. आगे जायसवाल ने यह भी कहा कि कल के परीक्षा फ्लोर टेस्ट हो यह जरूरी नहीं है क्योंकि अभी तो कोरोना चल रहा है.
Pradeep Jaiswal, #MadhyaPradesh Minister and independent MLA, after state cabinet meeting: We have the numbers. CM is confident. Wait and watch. Kal pariksha (floor test) hogi koi zaroori nahi hai, abhi toh corona chal raha hai. pic.twitter.com/JuxQf5F2tw
— ANI (@ANI) March 15, 2020
भाजपा नेताओं ने सॉलिसिटर जनरल से की मुलाकात
रविवार को भाजपा नेता नरेंद्र सिंह तोमर, शिवराज सिंह चौहान, धर्मेंद्र प्रधान और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से मुलाकात की है.
चिंतित नजर आये कमलनाथ
कैबिनेट की बैठक के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ चिंतित नजर आये. आपको बता दें कि बैठक भोपाल के वल्लभ भवन में चल रही थी.
#MadhyaPradesh CM Kamal Nath leaves from Vallabh Bhavan in Bhopal, after the state cabinet meeting. pic.twitter.com/eTC5PcEgL2
— ANI (@ANI) March 15, 2020
भाजपा में हलचल तेज
मध्यप्रदेश विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के पहले भाजपा में हलचल तेज हो गयी है. रविवार दोपहर कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हुए दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया बैठक के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के घर पहुंचे. बैठक में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मौजूद हैं.
Jyotiraditya Scindia arrives at the residence of Union Minister and BJP leader Narendra Singh Tomar for a meeting, ahead of floor test at #MadhyaPradesh Assembly tomorrow. https://t.co/aKe6AZl1uM pic.twitter.com/LNlHl55qu5
— ANI (@ANI) March 15, 2020
यहां ठहराया गया कांग्रेस विधायकों को
जयपुर से भोपाल लौटे कांग्रेस विधायकों को भोपाल के कोर्टयार्ड मैरियट होटेल में रखा गया है. कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया ने दावा किया है कि 112 से ज्यादा विधायक उनके साथ हैं.
भाजपा ने जारी किया व्हिप, कांग्रेस ने किया ये दावा
मध्य प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने दावा किया है कि सभी विधायक पार्टी के साथ हैं, सिर्फ 6 विधायक सरकार में कम हुए हैं. कमलनाथ सरकार के पास बहुमत का आंकड़ा है. कांग्रेस के 6 विधायकों के इस्तीफे स्वीकार करने के बाद भी 121 से ज्यादा विधायक हमें विश्वास प्रस्ताव पर मतदान में समर्थन करेंगे. आगे उन्होंने कहा कि भाजपा पक्ष के 6-7 विधायक भी कमलनाथ को समर्थन देंगे. हमें पूरा भरोसा है कि हम सदन में बहुमत साबित करेंगे. इधर , भाजपा ने व्हिप जारी करते हुए अपने विधायकों से फ्लोर टेस्ट के दौरान सदन में उपस्थित रहने और वोट करने को कहा है.
कमलनाथ की बैठक जारी
कांग्रेस विधायकों के भोपाल पहुंचने के बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने आवास पर पार्टी के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह और शोभा ओझा के साथ बैठक कर रहे हैं.
भोपाल पहुंचे कांग्रेस विधायक
कांग्रेस के विधायक मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंच चुके हैं. रविवार को जयपुर के रिजॉर्ट से अपने विधायकों को कांग्रेस वापस लायी है.
कांग्रेस साबित करेगी बहुमत
मध्यप्रदेश में राजनीतिक संकट के बीच बुधवार को जयपुर पहुंचे कांग्रेस के विधायक रविवार सुबह भोपाल जाने के लिये जयपुर हवाई अड्डा पहुंचे. जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के दो रिसॉर्ट में रूके करीब 90 कांग्रेस विधायक रविवार सुबह जयपुर हवाई अड्डा पहुंचे जहां से वे विमान से भोपाल जायेंगे. जयपुर हवाईअड्डे पर एक विधायक ने संवाददाताओं से कहा कि हम विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे और कमलनाथ सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी.
कांग्रेस नहीं, भाजपा नर्वस
जयपुर से भोपाल तक विधायकों के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत भी हैं. रावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सोमवार को फ्लोर टेस्ट के लिए पार्टी तैयार है और उन्हें जीत का भरोसा है. कांग्रेस नहीं, भाजपा नर्वस है. उन्होंने दावा किया है कि बागी विधायक भी उनके संपर्क में हैं. वहीं, विधायकों के पहुंचने से पहले भोपाल एयरपोर्ट पर सिक्यॉरिटी कड़ी कर दी गयी है. यहां धारा 144 भी लगा दी गयी है. जयपुर से विधायक कुछ ही देर में भोपाल पहुंचेंगे.
कांग्रेस विधायक जयपुर से भोपाल रवाना
इधर , जयपुर के रिजॉर्ट में ठहरे कांग्रेस विधायक भोपाल एयरपोर्ट के लिए रवाना हो चुके हैं, कुछ देर में वे भोपाल पहुंच जाएंगे. बजट सत्र से पहले भोपाल में तैयारियां शुरू हो चुकीं हैं, सबकी नजरें बजट से पहले होने वाले फ्लोर टेस्ट पर टिकी रहेंगी.
राज्यपाल के अभिभाषण के तत्काल बाद...
राजभवन सूत्रों ने बताया कि टंडन ने निर्देश दिये हैं, ''मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र 16 मार्च 2020 को प्रातः 11 बजे प्रारंभ होगा और राज्यपाल के अभिभाषण के तत्काल बाद एकमात्र कार्य विश्वास प्रस्ताव पर मतदान होगा. इसके अलावा, राज्यपाल ने निर्देश दिये हैं, कि विश्वासमत मतविभाजन के आधार पर बटन दबाकर ही होगा और अन्य किसी तरीके से नहीं किया जाएगा. विश्वासमत की संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी विधानसभा स्वतंत्र व्यक्तियों से कराएगी.
कमलनाथ सरकार गिरने के कागार पर
उल्लेखनीय है कि ‘‘कांग्रेस की उपेक्षा से परेशान होकर'' ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और वह बुधवार को भाजपा में शामिल हो गये. उनके साथ ही मध्यप्रदेश के छह मंत्रियों सहित 22 कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था, जिनमें से अधिकांश उनके कट्टर समर्थक हैं. इन 22 विधायकों में से 19 बेंगलुरू में एक रिसॉर्ट में है, जबकि तीन विधायकों का अब तक कोई पता-ठिकाना नहीं है. इससे प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिरने के कगार पर पहुंच गयी है.
mp political crisis: मध्यप्रदेश में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण के तत्काल बाद विश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराने के निर्देश दिये हैं. राज्यपाल ने पत्र भेजकर शनिवार मध्यरात्रि के आसपास कमलनाथ को ये निर्देश दिये हैं. मध्यप्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम की पल-पल की खबर के लिए बने रहें हमारे साथ...