मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक ऐसी खबर आयी जिसके बाद राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस लगातार प्रदेश की शिवराज सरकार पर हमलावर है. मामले में ताजा अपडेट सामने आया है. दरअसल, कुछ लोगों द्वारा कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या किये गए दलित युवक की बहन ने सोमवार को दावा किया कि घटना के दौरान आरोपियों ने उसकी मां को भी निर्वस्त्र कर दिया था. उसके कहा है कि पुलिस ने इस संबंध में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की है. मृतक की बहन के द्वारा लगाए गये आरोप पर जब एक पुलिस अधिकारी से सवाल किया गया तो उसने कहा कि युवक की मौत के बाद उसके परिवार की शिकायत पर दर्ज की गई प्राथमिकी में इसका कोई जिक्र नहीं है.
इस बीच कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को उस दलित युवक के परिवार से मुलाकात की, जिसकी पिछले गुरुवार को पुरानी रंजिश के चलते लोगों के एक समूह ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. बातचीत के दौरान मृतका की बहन ने आरोप लगाया कि घटना के दौरान आरोपियों ने उसकी मां को भी निर्वस्त्र कर दिया था, लेकिन इस संबंध में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की और अब पुलिस मामले पर झूठ बोल रही है कि इस बारे में पुलिस को तब बताया नहीं गया था.
कांग्रेस शिवराज सरकार पर हमलावर
मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा की प्रतिक्रिया मामले पर आई है. उन्होंने कहा है कि कि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सी पी मित्तल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मृतक के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उस दौरान परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले में निष्पक्ष तरीके से काम नहीं कर रही है. मिश्रा ने दावा किया कि पुलिस राज्य के नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह के राजनीतिक दबाव के कारण कार्रवाई नहीं कर रही है, जो खुरई विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और यह घटना वहीं हुई.
Also Read: बीजेपी की मध्य प्रदेश से विदाई निश्चित! सागर में दलित की हत्या के बाद गुस्से में कांग्रेस
के के मिश्रा ने आरोप लगाया कि युवक की हत्या करने वाले आरोपियों ने मृतक की मां को भी निर्वस्त्र कर दिया. इस बारे में पूछे जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस उइके ने कहा कि प्राथमिकी में इसका कोई उल्लेख नहीं है. इससे पहले मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बयान सामने आया था. सागर में एक दलित व्यक्ति की कथित हत्या को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए खरगे ने रविवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल ने राज्य को दलितों पर अत्याचार की ‘‘प्रयोगशाला’’ बना दिया है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य की सत्ता में नहीं लौट पाएगी क्योंकि लोग समाज के वंचित एवं शोषित वर्गों के खिलाफ अत्याचार का उसे जवाब देंगे.
सागर ज़िले के खुरई में बीते दिन एक दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई, और उनकी माँ को बेपर्दा कर दिया, यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है, इस संबंध मे @INCIndia अध्यक्ष श्री @kharge जी के आदेशानुसार पीड़ित परिवार से मुलाकात कर शीर्ष नेतृत्व की ओर से…1/2 @INCMP pic.twitter.com/mZEqsJNlEm
— C.P. Mittal (@Cpmittal_INC) August 28, 2023
कितने लोगों पर किया गया केस दर्ज
यहां चर्चा कर दें कि मध्य प्रदेश में सागर जिले के खुरई थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश की वजह से दलित युवक नितिन अहिरवार (18) की कुछ लोगों ने गुरुवार को कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. वह सागर जिले के बरोदिया नैनागिर गांव का निवासी था. इस मामले में कुल 13 आरोपी हैं जिनमें नौ नामजद हैं. इनमें से आठ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ भादंसं की धारा 302 (हत्या) एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
भाषा इनपुट के साथ