‘आप’ सांसद संजय सिंह ने भाजपा समर्थकों पर लगाया घर पर हमला करने का आरोप, नेमप्लेट पर पोत दी कालिख

सांसद संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि मेरे घर पर हमला हुआ है. भाजपाइयों, कान खोलकर सुन लो, चाहे जितनी गुंडागर्दी कर लो, प्रभु श्री राम के नाम पर बनने वाले मंदिर का चंदा चोरी नही करने दूंगा. इसके कारण चाहे मेरी हत्या हो जाए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2021 6:04 PM
an image

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को भाजपा समर्थकों द्वारा दिल्ली स्थित अपने आवास पर हमला करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राम मंदिर न्यास की ओर से अयोध्या में जमीन खरीद मामले में कथित भ्रष्टाचार का खुलासा करने की वजह से भाजपा के समर्थकों ने उनके घर पर हमला किया है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने आप सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि हाई सिक्योरिटी वाले नॉर्थ एवेन्यू इलाके में दो लोगों ने सिंह के घर की नेमप्लेट पर कालिख पोतकर काला कर दिया और परिसर में जबरन घुसने की कोशिश की.

आप के सूत्रों ने कहा कि सिंह के घर की नेमप्लेट को दो लोगों ने काला कर दिया था. उन्होंने नारेबाजी की थी और जबरन परिसर में घुसने का प्रयास किया था. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इस मामले में दोनों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. उधर, सांसद संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि मेरे घर पर हमला हुआ है. भाजपाइयों, कान खोलकर सुन लो, चाहे जितनी गुंडागर्दी कर लो, प्रभु श्री राम के नाम पर बनने वाले मंदिर का चंदा चोरी नही करने दूंगा. इसके कारण चाहे मेरी हत्या हो जाए.

इसके पहले, संजय सिंह ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया था कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय ने न्यास के सदस्य अनिल मिश्रा की मदद से अयोध्या के बाग बिजैसी गांव में दो करोड़ रुपए कीमत की 1.208 हेक्टेयर जमीन 18.5 करोड़ रुपए में खरीदी. उन्होंने आरोप लगाया कि जमीन उन लोगों से खरीदी गई थी, जिन्होंने इसे कुछ मिनटों पहले ही दो करोड़ रुपए में खरीदा था. आप के वरिष्ठ नेता ने इस मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से कराने की भी मांग की है.

नई दिल्ली क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त दीपक यादव ने बताया कि घटना के सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने ट्वीट किया कि सांसद संजय सिंह के घर पर लगी नेमप्लेट खराब करने का प्रयास किया गया. इस संबंध में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. किसी को कोई शारीरिक चोट नहीं आई है. आगे की जांच जारी है.

Also Read: महामारी में घर बैठे-बैठे बेचैनी, घबराहट और तनाव का हो रहे हों शिकार, तो जानिए क्या कहते हैं दिल्ली एम्स के एक्सपर्ट

Posted by : Vishwat Sen

Exit mobile version