Video Viral: इंदौर में गणेश प्रतिमाओं को अपमानजनक तरीके से फेंकने के मामले में नगर निगम के 9 कर्मचारी बर्खास्त
Lord Ganesh Idol Immersion Case मध्य प्रदेश के इंदौर में अनंत चतुर्दर्शी पर विसर्जन के दौरान गणेश प्रतिमाओं को अपमानजनक तरीके से फेंके जाने का वीडियो वायरल होने के बाद नगर निगम के कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है.
Lord Ganesh Idol Immersion Case मध्य प्रदेश के इंदौर में अनंत चतुर्दर्शी पर विसर्जन के दौरान गणेश प्रतिमाओं को अपमानजनक तरीके से फेंके जाने का वीडियो वायरल होने के बाद नगर निगम के कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद इंदौर आयुक्त प्रतिभा पाल ने 9 कर्मियों को बर्खास्त कर दिया है. वहीं दो अन्य कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसकी जानकारी दी है.
वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में अब निगम द्वारा नौ कर्मचारियों पर मामला भी दर्ज किया गया है. बता दें कि मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में जवाहर टेकरी में सोमवार को गणेश प्रतिमाओं को फेंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. मूर्ति विसर्जन के दौरान मचे हल्ले पर नगर निगम के अधिकारियों ने मंगलवार थाने जाकर अपने ही नौ कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है.
MP | Service of 9 employees terminated, 2 suspended after a video went viral in which they were seen throwing idols of lord Ganesha from dumpers into a water body: Pratibha Pal, Municipal Commissioner, Indore City pic.twitter.com/jm0G5ovGud
— ANI (@ANI) September 21, 2021
इंदौर शहर की नगर आयुक्त प्रतिभा पटेल ने इस मामले पर कहा कि नौ कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है. वहीं, वीडियो के वायरल होने के मामले में दो अन्य कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. वारयल वीडियो में भगवान गणेश की मूर्तियों को डंपर से एक जल निकाय में फेक रहे थे. बताया जा रहा है कि जब ये मामला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जानकारी में आया तब आनन-फानन में निगम के सात दैनिक वेतन भोगियों को बर्खास्त करने के आदेश सोमवार की रात जारी कर दिए थे और इसी के साथ ही दो अन्य कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया था.