19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MP : गुना के निजी स्कूल में ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाने पर छात्र दंडित, अभिभावकों का विरोध-प्रदर्शन

मध्य प्रदेश के गुना स्थित क्राइस्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सातवीं कक्षा के एक छात्र को असेंबली के दौरान राष्ट्रगान के बाद 'भारत माता की जय' का नारा लगाने के बाद दंडित किया गया.

गुना : मध्य प्रदेश के गुना में एक निजी स्कूल में असेंबली के दौरान राष्ट्रगान के बाद ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाने पर एक छात्र को दंडित करने का मामला प्रकाश में आया है. यह मामला बुधवार की है. खबर यह भी है कि छात्र को दंडित करने का मामला सामने आने के बाद गुरुवार को छात्रों के अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने स्कूल के सामने विरोध-प्रदर्शन किया और भजन गाए. मीडिया की रिपोर्ट में यह बताया जा रहा है कि इस मामले में स्कूल प्रशासन ने अनुशासनात्मक समिति की बैठक करने की बात कही है. वहीं, जिला प्रशासन ने डीईओ (जिला शिक्षा पदाधिकारी) के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने का भरोसा दिया है.

राष्ट्रगान के बाद लगाया ‘भारत माता की जय’ का नारा

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश के गुना स्थित क्राइस्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सातवीं कक्षा के एक छात्र को असेंबली के दौरान राष्ट्रगान के बाद ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाने के बाद दंडित किया गया. मीडिया से बातचीत के दौरान छात्र ने बताया कि राष्ट्रगान के बाद मैंने ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाया. इसके बाद एक शिक्षक ने मेरा कॉलर पकड़कर लाइन से बाहर खींच लिया गया.

4-5 पीरियड तक क्लास से बाहर बैठाया गया

पीड़ित छात्र ने बताया कि इसके बाद शिक्षक के द्वारा मुझसे कहा गया कि मैं प्रधानाचार्य के पास जाऊं. उसने बताया कि मेरे क्लास टीचर ने मुझे घर पर ‘भारत माता की जय’ का जाप करने को कहा, न कि स्कूल में. उसने मीडिया को बताया कि इसे बाद मुझे चार-पांच पीरियड के लिए कक्षा से बाहर बैठा दिया गया.

अनुशासनात्मक समिति की बैठक होगी : फादर थॉमस

इस मामले में गुना के क्राइस्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य फादर थॉमस ने कहा कि छात्र राष्ट्रगान के बाद कैप्टन और वाइस कैप्टन का चयन करने के लिए जा रहे थे. उसी समय एक छात्र ने ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाया. उन्होंने कहा कि उस छात्र ने यह नारा देशभक्ति के तौर पर नहीं, बल्कि मजाक के तौर पर लगाया था, जो अपमानजक है. फादर थॉमस ने आगे कहा कि इस मामले की जांच करने के लिए एक अनुशासनात्मक समिति की बैठक की जाएगी.

Also Read: Rishi Sunak को ब्रिटेन का PM चुने जाने पर अमिताभ बच्चन ने जाहिर की खुशी, लगाया ‘भारत माता की जय’ का नारा
शिकायत के आधार पर दर्ज की जाएगी प्राथमिकी

वहीं, क्राइस्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाने पर सातवीं के छात्र को दंडित किए जाने के मामले पर गुना जिले के एडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि छात्र को दंडित किए जाने के बाद छात्रों के अभिभावक और कुछ स्थानीय संगठनों ने स्कूल के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) के बयान लिये गए हैं. अभी तक जो शिकायत मिली है, उसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें