Loading election data...

मध्य प्रदेश: ‘सीधी पेशाब कांड’ का आरोपी प्रवेश शुक्ला के घर पर चलेगा बुलडोजर, NSA के तहत मामला दर्ज

आदिवासी शख्स पर पेशाब करने का आरोपी प्रवेश शुक्ला को पुलिस ने मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी की जा रही है जिसे लेकर आरोपी के घर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

By Abhishek Anand | July 5, 2023 11:14 AM

आदिवासी शख्स पर पेशाब करने का आरोपी प्रवेश शुक्ला को पुलिस ने मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी की जा रही है जिसे लेकर आरोपी के घर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस ने आरोपी प्रवेश शुक्ला को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है और उस पर एनएसए के तहत मामला दर्ज किया गया है.


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए थे कड़े कार्रवाई के आदेश 

आपको बताएं की घटना के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले में संज्ञान लेते हुए कहा कि मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर एनएसए भी लगाया जाए. CM ने कहा कि उसने मानवता को कलंकित किया है. ऐसे अपराध के लिए कठोरतम सजा, कठोरतम शब्द भी कम है. मैंने निर्देश दिए हैं कि कठोरतम सजा दी जाए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ऐसी कार्रवाई जो उदाहरण बने…अपराधी को कोई जाति नहीं होती, कोई धर्म नहीं होता और ना कोई पार्टी होती है अपराधी केवल अपराधी है उसे सजा मिलेगी.

आरोपी बीजेपी नेता पर NSA की तहत धराएं लगाई गई

वहीं आरोपी बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ल को गिरफ्तार करने के बाद उस पर NSA की तहत धराएं लगाई गई है. आपको बताएं की मध्य प्रदेश के सीधी से एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक युवक गरीब और बेसहारा शख्स के ऊपर पेशाब करते हुए सिगरेट भी फूंक रहा है. आरोपित का नाम प्रवेश शुक्ला है. जो खुद को विधायक प्रतिनिधि बताता है. नशे में चूर यह युवक बीजेपी विधायक का प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला बताया जा रहा है. हालांकि विधायक केदारनाथ शुक्ला ने आरोपी के विधायक प्रतिनिधि होने से किया इनकार कर दिया है. वहीं इस मामले मे आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी की जा रही है. हालांकि बुलडोजर की कार्रवाई अभी शुरू नहीं हुई है. बड़ी मात्रा में पुलिस बल आरोपी के घर पहुंचा है.

Also Read: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को घुमाया फोन, जानें क्या हुई बात?

Next Article

Exit mobile version