फिर स्थगित हुई महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा, छात्र कर रहे हैं जोरदार विरोध प्रदर्शन

तय समय पर परीक्षा की मांग को लेकर भारी संख्या में छात्र सड़क पर उतरे इन युवाओं ने शास्त्री रोड को जाम कर दिया. मौके पर पुलिस पहुंची और छात्रों को समझाने का प्रयास किया. दरअसल, ये परीक्षा अबतक 5 बार स्थगित हो चुकी है. 14 मार्च को इसे आयोजित किया जाना था लेकिन महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए इसे फिर से स्थगित कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2021 5:00 PM
an image

महाराष्ट्र में पब्लिक सर्विस कमीशन ( MPSC ) की परीक्षा पर अस्थायी रोक लगा दी गयी है. इस रोक के बाद पुणे में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया है. छात्रों का कहना है कि लंबे समय से इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं इस पर रोक नहीं लगनी चाहिए थी.

तय समय पर परीक्षा की मांग को लेकर भारी संख्या में छात्र सड़क पर उतरे इन युवाओं ने शास्त्री रोड को जाम कर दिया. मौके पर पुलिस पहुंची और छात्रों को समझाने का प्रयास किया. दरअसल, ये परीक्षा अबतक 5 बार स्थगित हो चुकी है. 14 मार्च को इसे आयोजित किया जाना था लेकिन महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए इसे फिर से स्थगित कर दिया गया है.

Also Read: PNB महिलाओं को दे रहा है कर्ज, पढ़ें किन- किन योजनाओं के जरिये मिल रहा है लाभ- क्या है पूरी प्रक्रिया

देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमण के मद्देनजर कई अहम फैसले लिये गये हैं. महाराष्ट्र में बन रहे कोरोना के मामले को देखते हुए, महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा पर अस्थायी रोक लगायी गयी है.

कोरोना संक्रमण में लगातार हो रही वृद्धि की वजह से यह फैसला लिया गया है छात्र इस फैसले का विरोध कर रहे हैं. इस विरोध प्रदर्शन में ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नियमों का पालन नहीं किया गया. एक ही जगह पर भारी संख्या में छात्र पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया, मौके पर पुलिस भी छात्रों को समझाने पहुंची.

Also Read: Kisan Andolan News Today In Hindi : 26 मार्च को किसानों ने किया भारत बंद का आह्वान, होलिका दहन में जलायेंगे नये कृषि कानूनों की प्रति

महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महाराष्ट्र सरकार ने नागपुर में पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. नागपुर के पालक मंत्री नितिन राउत ने ऐलान करते हुए कहा कि शहर में 15 से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है.

Exit mobile version