30 अक्टूबर 2007 को जब मनमोहन सिंह के पास बैट लेकर पहुंचे एमएस धोनी

Manmohan Singh : 30 अक्टूबर 2007 को मनमोहन सिंह से मिलने क्रिकेटर एमएस धौनी पहुंचे थे. इसकी तस्वीर सामने आई है.

By Amitabh Kumar | December 27, 2024 4:01 PM
an image

Manmohan Singh : पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया. वे 92 साल के थे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिंह का क्रिकेट से भी प्रेम था. एक समय खुद रांची के राजकुमार और क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी उनसे मिलने पहुंचे थे. इसकी तस्वीर हिस्ट्री ऑफ कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है. इस तस्वीर में धोनी पूर्व पीएम को क्रिकेट बैट देते नजर आ रहे हैं. इस दौरान सिंह के चेहरे पर मुस्कान नजर आ रही है.

इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा गया है- भारतीय वनडे कप्तान एमएस धोनी (बाएं) 30 अक्टूबर 2007 को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास पर उन्हें स्मृति चिन्ह के रूप में एक विशेष रूप से डिजाइन किया गया बल्ला भेंट करते हुए. तस्वीर में बल्ले में कुछ काले शब्दों में उकेरा हुआ नजर आ रहा है.

धोनी की अगुआई में भारत ने 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था. युवा क्रिकेट टीम ने दृढ़ता का परिचय दिया था और फाइनल में पाकिस्तान पर रोमांचक जीत दर्ज की थी.

मनमोहन सिंह के पांच दशक के करियर पर एक नजर

आर्थिक सुधारों के जनक और 10 साल तक देश की कमान संभालने वाले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद एक नजर डालते हैं नौकरशाही और राजनीति में उनके पांच दशक के करियर की एक झलक पर…

1954: पंजाब विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री उपाधि प्राप्त की.

1957: कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से इकॉनमिक्स ट्रिपोस (तीन वर्षीय डिग्री प्रोग्राम).

1962: ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में डी.फिल.

1971: वाणिज्य मंत्रालय में आर्थिक सलाहकार के रूप में भारत सरकार में शामिल किए गए.

1972: वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किए गए.

ये भी पढ़ें : Look Back 2024 : लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी थे मनमोहन सिंह के निशाने पर

1980-82: योजना आयोग के सदस्य रहे.

1982-1985: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रहे.

1985-87: योजना आयोग के उपाध्यक्ष के रूप में काम किया.

1987-90: जिनेवा में दक्षिण आयोग के महासचिव रहे.

1990: आर्थिक मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार नियुक्त किए गए.

1991: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष नियुक्त किए गए.

1991: असम से राज्यसभा के लिए चुने गए. 1995, 2001, 2007 और 2013 में फिर से वे चुने गए.

1991-96: पी वी नरसिम्हा राव सरकार में वित्त मंत्री के पद पर रहे.

1998-2004: राज्यसभा में विपक्ष के नेता नियुक्त किए गए.

2004-2014: भारत के प्रधानमंत्री 10 साल तक रहे.

Exit mobile version