आज से खुल गया मुगल गार्डेन, कोरोना काल में सीमित लोगों की होगी एंट्री, जानिए ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया

कोरोना महामारी के चलते सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग के जरिए ही मुगल गार्डेन का सैर किया जा सकेगा. आम लोगों के लिए इस गार्डेन को 13 फरवरी से 21 मार्च 2021 तक के लिए खोला गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2021 4:10 PM
  • उद्यानोत्सव के दौरान फरवरी मार्च में हर साल आम लोगों के लिए खुलता है मुगल गार्डेन

  • इस साल 13 फरवरी से 21 मार्च तक मुगल गार्डेन में होगी आम लोगों की एंट्री

  • कोरोना काल में आगंतुकों के प्रवेश के लिए जारी की गई गाइडलाइंस

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डेन को शनिवार यानी 13 फरवरी 2021 से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. राष्ट्रपति भवन के इस गार्डेन का हर साल उद्यानोत्सव के दौरान फरवरी और मार्च में खोल दिया जाता है. इस बगीचे में कई प्रकार के फूल और औषधीय वनस्पतियां मौजूद हैं, जिसे देखने के लिए दूर-दराज से लोग आते हैं.

हालांकि, इस बार कोरोना महामारी के चलते सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग के जरिए ही मुगल गार्डेन का सैर किया जा सकेगा. आम लोगों के लिए इस गार्डेन को 13 फरवरी से 21 मार्च 2021 तक के लिए खोला गया है. यह सोमवार को छोड़कर हफ्ते के शेष छह दिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा, हालांकि अंतिम प्रवेश 4 बजे तक ही मिलेगा.

गार्डेन में एंट्री के लिए जरूरी गाइडलाइन

  • बुकिंग के लिए निर्धारित हर स्लॉट में अधिकतम 100 लोगों को ही मुगल गार्डेन में प्रवेश की इजाजत मिलेगी.

  • इस दौरान सभी आगंतुकों को कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करना होगा. मसलन, मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना इत्यादि.

  • प्रवेश से पहले एंट्री प्वाइंट पर आगंतुकों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी.

  • सभी आगंतुकों की एंट्री और एग्जिट गेट नंबर 35 से होगी.

  • आगंतुकों को एक सिंगल बुकिंग में 5 लोगों के लिए ही टिकट मिलेगा.

  • उद्यानोत्सव के दौरान मुगल गार्डेन में प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा.

  • जो आगंतुक मोबाइल के जरिए विजिटर पास ले जाएंगे, उन्हें पास दिखाने के तुरंत बाद अपना मोबाइल स्विच ऑफ करना होगा.

  • ऑनलाइन बुकिंग के वक्त आगंतुकों को एक अंडरटेकिंग देना होगा कि वे किसी कंटेनमेंट जोन के निवासी नहीं हैं, कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं, पिछले 3 हफ्ते में क्वारंटीन नहीं रहे हैं और पिछले तीन हफ्ते में कोरोना पॉजिटिव नहीं आए हैं.

  • गार्डेन में पानी की बोतल, ब्रीफकेस, हैंडबैग/पर्स, कैमरा, रेडियो/ट्रांजिस्टर, बॉक्स, छाता या खाने का सामाना ले जाने की अनुमति नहीं होगी.

कैसे करें ऑनलाइन बुकिंग

  • राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट पर या https://rb.nic.in/rbvisit/visit_plan.aspx पर विजिट करना होगा.

  • Mughal Garden Visit (During Udyanotsav) के साथ दिए लिंक Book Now पर क्लिक करें.

  • अगले पेज पर Click here for online booking पर क्लिक करें.

  • जिस दिन जाना है और जिस समय पर जाना है, उसका चयन करें.

  • इसके बाद खुद को लेकर जितने लोगों को मुगल गार्डेन विजिट करना है, उनकी संख्या दें. (10 वर्ष से कम बच्चों और 65 वर्ष से अधिक उम्र के शख्स को प्रवेश नहीं मिलेगा.) Next पर क्लिक कर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

Also Read: मुगल शासकों के दरबारों में भी खेली जाती थी होली, अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफर ने लिखी थी होली पर गीत

Posted By : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version