मुकेश अंबानी को मिली जेड प्लस की सुरक्षा, 40 से 50 कमांडो होंगे तैनात

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अंबानी (65) को पहली बार 2013 में सीआरपीएफ कमांडो का 'जेड' श्रेणी का सुरक्षा कवर दिया गया था. जबकि उनकी पत्नी नीता अंबानी को 'वाई प्लस' श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है, जिसमें कमांडो की संख्या कम होती है.

By ArbindKumar Mishra | September 29, 2022 11:27 PM
an image

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी के सुरक्षा कवर को बढ़ाकर ‘जेड प्लस’ कर दिया है जो सुरक्षा की टॉप श्रेणी है.

आईबी की रिपोर्ट के बाद बढ़ायी गयी मुकेश अंबानी की सुरक्षा

सरकार ने खतरा संबंधी धारणा की केंद्रीय खुफिया एवं सुरक्षा एजेंसियों द्वारा समीक्षा किए जाने के बाद यह कदम उठाया है. सूत्रों ने बताया कि मुकेश अंबानी की सुरक्षा को शीर्ष श्रेणी के जेड प्लस में बदल दिया गया है और इस संबंध में आवश्यक सूचना जल्दी ही जारी की जाएगी.

2013 में मुकेश अंबानी को मिली थी जेड श्रेणी की सुरक्षा

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अंबानी (65) को पहली बार 2013 में सीआरपीएफ कमांडो का ‘जेड’ श्रेणी का सुरक्षा कवर दिया गया था. जबकि उनकी पत्नी नीता अंबानी को ‘वाई प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है, जिसमें कमांडो की संख्या कम होती है.

Also Read: Reliance Retail New Store: मुकेश अंबानी की कंपनी का बड़ा दांव, लॉन्च किया प्रीमियम फैशन स्टोर AZORTE

दुनिया के 10वें सबसे धनी व्यक्ति हैं मुकेश अंबानी

नवीनतम ब्लूमबर्ग सूचकांक के अनुसार अंबानी दुनिया के 10वें सबसे धनी व्यक्ति हैं. अंबानी को खतरे की धारणा के संबंध में केंद्रीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों से जानकारी मिलने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सिफारिश को औपचारिक रूप दिया.

मुकेश अंबानी की सुरक्षा में तैनात होंगे 40 से 50 कमांडो

जेड प्लस की सुरक्षा मिलने के बाद मुकेश अंबानी को कुल 40-50 कमांडो घेरे रखेंगे. जो पाली में काम करते हैं. सीआरपीएफ अभी अंबानी के आवास और कार्यालय परिसर को भी सुरक्षा प्रदान करता है. पिछले साल की शुरुआत में, उस समय अंबानी की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी जब मुंबई में उनके आवास के पास विस्फोटकों से लदी एक एसयूवी कार बरामद हुई थी.

गौतम अडाणी को भी दी गयी है ‘जेड’ श्रेणी का सुरक्षा कवर

एक अन्य प्रसिद्ध उद्योगपति और अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अडाणी को भी पिछले महीने केंद्र सरकार ने सीआरपीएफ कमांडो का जेड श्रेणी का वीआईपी सुरक्षा कवर मुहैया कराया था. यह सुविधा भी भुगतान के आधार पर मुहैया की जा रही है.

Exit mobile version