मुकेश अंबानी को धमकी भरा तीसरा ईमेल मिला, इस बार मांगे 400 करोड़ रुपये
धमकी को लेकर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कंपनी को सोमवार को तीसरा ईमेल भेजा गया जिसमें ईमेल भेजने वाले व्यक्ति ने यह रकम दोगुनी कर दी. मुंबई पुलिस, अपराध शाखा और साइबर दल ईमेल भेजने वाले व्यक्ति का पता लगाने पर काम कर रहे हैं.
‘रिलायंस इंडस्ट्रीज’ के चेयरमैन मुकेश अंबानी को फिर एक बार धमकी दी गई है. जानकारी के अनुसार एक अज्ञात व्यक्ति के नाम से उन्हें धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसमें 400 करोड़ रुपये की मांग की गई है. पुलिस ने मंगलवार को इस बाबत जानकारी दी और बताया कि अंबानी की कंपनी को सोमवार को यह ईमेल मिला है. आपको बता दें कि चार दिन के अंदर मुकेश अंबानी को भेजा गया धमकी भरा यह तीसरा ईमेल है. इससे पहले, शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा पहला ईमेल भेजे जाने के बाद अंबानी के सुरक्षा प्रभारी की शिकायत के आधार पर गामदेवी पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस ईमेल में 20 करोड़ रुपये की मांग की गई थी. शनिवार को कंपनी को 200 करोड़ रुपये मांगने वाला एक और ईमेल मिला था.
Also Read: मुकेश अंबानी को मिली जान से मारने की धमकी, ईमेल भेजकर कहा- 20 करोड़ रुपये नहीं दिये तो..
ईमेल भेजने वाले व्यक्ति ने रकम दोगुनी कर दी
धमकी को लेकर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कंपनी को सोमवार को तीसरा ईमेल भेजा गया. इस ईमेल को भेजने वाले व्यक्ति ने यह रकम दोगुनी कर दी. मुंबई पुलिस, अपराध शाखा और साइबर दल जांच में लगे हुए हैं. ईमेल भेजने वाले व्यक्ति का पता लगाने का काम जारी है. आपको बता दें कि मुंबई पुलिस ने मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी देने वाला कॉल करने के आरोप में पिछले साल बिहार के दरभंगा से एक व्यक्ति को दबोचा था. आरोपी ने मुंबई के ‘सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल’ को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी.
पिछली बार कहा थाअच्छे शार्प शूटर्स मौजूद
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शख्स ने पिछले ईमेल में इस बात का जिक्र भी किया गया था कि उसके पास सबसे अच्छे शार्प शूटर्स मौजूद हैं. इस पूरे मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और आरोपी की तलाश कर रही है. धमकी भरे ईमेल में लिखा गया है- IF you don’t give us 20 crore rupees, we will kill you, we have the best shooters in India’
मुकेश अंबानी को पिछले साल भी मिली थी धमकी
यहां चर्चा कर दें कि मुकेश अंबानी को पिछले साल भी जान से मारने की धमकी मिली थी जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की थी. तब दक्षिण मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में एक व्यक्ति ने फोन किया था और कहा था कि वो अस्पताल को उड़ा देगा और मुकेश अंबानी, नीता अंबानी और दोनों बेटों को भी जान से मार देगा. आरोपी ने इसी के साथा अंबानी के घर एंटीलिटा को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी जिससे हड़कंप मच गया था.
Also Read: मुकेश अंबानी फिर बने सबसे अमीर भारतीय, 100 बिलियन डॉलर क्लब से बस इतने कदम दूर
विस्फोटकों से भरी कार मिली थी घर के पास
यदि आपको याद हो तो साल 2021 में भी मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटकों से भरी कार मिली थी, जिसके बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गये थे. कार से पुलिस को 20 जिलेटिन की छड़ें और एक पत्र मिला था, जिसमें अंबानी परिवार को धमकी की बात लिखी थी. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया.