Mukesh Ambani: भगवान तिरुपति के दर्शन करने पहुंचे मुकेश अंबानी, 1.5 करोड़ रुपये का किया दान

आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी पहुंचे और भगवना का दर्शन किया.

By Piyush Pandey | September 16, 2022 1:34 PM
an image

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन किए और 1.5 करोड़ रुपये का दान दिया. जानकारी के अनुसार तिरुपति मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर की पूजा की, और फिर तिरुमाला में एसवी गोशाला के दर्शन किए. बताते चले कि अंबानी इससे पहले भी तिरुपति के दर्शन कर चुके हैं.


1.5 करोड़ रुपये का दिया दान

एशिया के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी ने तिरुपति बाजाली मंदिर ट्रस्ट को 1.5 करोड़ रुपये का दान दिया. बता दें कि तिरुपति स्वतंएत्र ट्रस्ट है, जो आंध्र प्रदेश में वेंकटेश्वर मंदिर के साथ बालाजी मंदिर का प्रबंधन करता है. अंबानी ने तिरुमाला के रंगनायकुला मंडपम में टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी धर्म रेड्डी को यह डिमांड ड्राफ्ट सौंपा.

अंबानी ने मीडिया से कही ये बात

मीडिया से बात करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि वह तिरुमाला की यात्रा करके बहुत खुश हैं और वे वेंकटेश्वर स्वामी से सभी को आशीर्वाद देने की प्रार्थना करते हैं. इस यात्रा में मुकेश अंबानी के साथ सांसद गुरुमूर्ति, विजयसाई रेड्डी, चंद्रगिरी विधायक सी भास्कर रेड्डी भी मौजूद थे.

Also Read: Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी ने अपने बेटे के लिए दुबई में खरीदा सबसे महंगा घर, देखें तस्वीरें
अंबानी ने श्रीनाथजी मंदिर में सपरिवार दर्शन किये

गौरतलब है कि मुकेश अंबानी सोमवार को राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा कस्बे में श्रीनाथजी मंदिर में परिवार के सदस्यों के साथ दर्शन किये और पूजा-अर्चना की थी. बता दें कि अंबानी परिवार श्रीनाथजी का दृढ़ भक्त रहा है. अंबानी यहां चार्टर्ड प्लेन से उदयपुर के डबोक हवाई अड्डा पहुंचेे थे जहां से वे सड़क मार्ग से श्री नाथद्वारा मंदिर पहुंचे. मुकेश अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी, अनंत की मंगेतर राधिका मर्चेंट और कंपनी के निदेशक मनोज मोदी भी इस दौरान उनके साथ थे. मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना के बाद अंबानी वहां कुछ समय के लिये रुके और वापस उदयपुर के लिये रवाना हो गये, जहां से वे मुंबई लौट गये थे.

Also Read: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शानदार नतीजों पर मुकेश अंबानी ने कही यह बात…

Exit mobile version