केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर करारा प्रहार किया है. राहुल गांधी के ट्वीट पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि इनकी बेवकूफियों की वजह से इनकी पार्टी वेंटिलेटर पर चली गई है और इनका अहंकार एक्सीलेटर पर है. कभी ये अर्थशास्त्री बन जाते हैं तो कभी वैज्ञानिक और कभी देश की अर्थव्यवस्था पर ज्ञान देने लगते हैं.
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को आरोप लगाया कि 2,426 कंपनियों ने लोगों की बचत के 1.47 लाख करोड़ रुपये बैंकों से ”लूट” लिए. इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार दोषियों को सजा देने के लिए इसकी जांच कराएगी?
गांधी ने बिना विवरण दिए ट्विटर पर कहा, 2,426 कंपनियों ने लोगों की बचत के 1.47 लाख करोड़ रुपये बैंकों से लूट लिए. क्या ये सरकार इस लूट की तहकीकात करके दोषियों को सजा देगी?” उन्होंने कहा, या इन्हें भी नीरव और ललित मोदी जैसे फरार होने देगी?” गांधी का हमला उन मीडिया रिपोर्ट के बाद सामने आया है, जिसमें दावा किया गया है कि अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) ने 2,426 ऐसे खातों की सूची जारी की है जो ”जानबूझ कर कर्ज नहीं चुकाने” वाली श्रेणी में हैं और इनमें बैंकों का 1,47,350 करोड़ रुपये बकाया है.
गौर हो कि राहुल गांधी इन दिनों लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. चाहे वह चीन के साथ तनाव हो या कोरोना संक्रमण का भारत में तेजी से प्रसार…कांग्रेस नेता मोदी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड रहे हैं.
Also Read: कंगना रनौत के ‘बी ग्रेड अभिनेत्री’ वाले बयान पर स्वरा भास्कर ने दिया ऐसा जवाब
सोमवार को यानी आज भी उन्होंने मोदी सरकार को घेरते हुए एक ट्वीट किया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध की पृष्ठभूमि में सोमवार को दावा किया कि बीजिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दबाव बनाने के लिए उनकी ‘56 इंच वाली छवि’ पर हमला कर रहा है और प्रधानमंत्री भी दबाव में आकर अपनी छवि बचाने का प्रयास कर रहे हैं.
उन्होंने यह सवाल भी किया कि क्या प्रधानमंत्री मोदी स्पष्ट करेंगे कि उन्हें अपनी छवि की चिंता नहीं है और वह चीनी चुनौती को स्वीकार करते हैं? गांधी ने एक वीडियो जारी कर चीन के साथ मौजूदा गतिरोध को लेकर कहा, यह साधारण सीमा विवाद नहीं. मेरी चिंता है कि चीनी आज हमारे इलाके में बैठे हैं. सवाल यह है कि चीन की सामरिक रणनीति क्या है? चीनी बगैर रणनीतिक सोच के कोई कदम नहीं उठाते.
Posted By : Amitabh Kumar