11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रसंघ के पहले अध्यक्ष से लेकर रक्षा मंत्री तक, प्रेरणादायी है मुलायम सिंह यादव का सियासी सफर

बात अगर उनके राजनीतिक जीवन की करें तो मुलायम सिंह यादव की राजनीति की शुरुआत केके डिग्री कालेज से हुई थी. वहां उन्होंने छात्र संघ का चुनाव जीतकर अध्यक्ष के रूप में अपनी राजनीति शुरू की थी. वहां से उन्होंने सहकारिता मंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद व रक्षा मंत्री बने.

Mulayam Singh Yadav: देश के पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने सोमवार 10 अक्तूबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनके निधन पर देश भर में शोक की लहर है. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई राजनेताओं ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है. सैफई के रहने वाले मुलायम सिंह यादव का राजनीतिक जीवन बड़ा ही प्रेरणादायी माना जाता है. उन्होंने कॉलेज के पहले छात्रसंघ अध्यक्ष से भारत के रक्षा मंत्री तक के सफर तय किया.

महत्वपूर्ण पदों पर रहे है मुलायम सिंह यादव

बात अगर उनके राजनीतिक जीवन की करें तो मुलायम सिंह यादव की राजनीति की शुरुआत केके डिग्री कालेज से हुई थी. वहां उन्होंने छात्र संघ का चुनाव जीतकर अध्यक्ष के रूप में अपनी राजनीति शुरू की थी. वहां से उन्होंने सहकारिता मंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद व रक्षा मंत्री बने. इसी बीच कई राजनैतिक दलों के महत्वपूर्ण पदों पर रहे और सही मौका देखकर अपनी पार्टी का गठन किया.

भारत के रक्षा मंत्री के रूप में नामित किया गया

बात अगर उनके रक्षामंत्री बनने के सफर की करें तो 1 जून, 1996 से 19 मार्च 1998 तक उन्होंने रक्षा मंत्री के पद पर कार्यभार संभाला. बता दें कि साल 1996 में मुलायम सिंह यादव मैनपुरी लोकसभा सीट पर चुनकर आए थे. इसी साल संयुक्त मोर्चा गठबंधन में उनकी पार्टी शामिल हुई. इसी गठबंधन ने सरकार बनाया और मुलायम सिंह यादव का नाम भारत के रक्षा मंत्री के रूप में नामित किया गया. उसी वक्त मुलायम सिंह यादव को भारत के रक्षा मंत्री के तौर पर पहली चुना गया.

Also Read: ‘मुलायम सिंह यादव की उपलब्धियां असाधारण’, राष्ट्रपति समेत इन बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, देखें ट्वीट

सरकार गिर गयी लेकिन मुलायम सिंह यादव वापस आए

साल 1998 में भारत में नए चुनाव होते ही वह सरकार गिर गयी. लेकिन, मुलायम सिंह यादव उस चुनाव में भी संभल संसदीय क्षेत्र से लोकसभा में लौटकर वापस आए. अप्रैल 1999 में केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार गिरने के बाद उन्होंने केंद्र में सरकार बनाने में कांग्रेस पार्टी का समर्थन नहीं किया. बता दें कि उन्होंने 1999 का लोकसभा चुनाव दो सीटों संभल और कन्नौज से लड़ा और दोनों से जीत हासिल की. मुलायम सिंह यादव लोकसभा में सात बार सांसद चुने गए थे. बता दें कि मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार मंगलवार दोपहर तीन बजे सैफई में किया जाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें