महाकुंभ में मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर हंगामा, महंत रवींद्र पुरी ने कहा- हिंदू विरोधी थे

Mulayam Singh Yadav statue at Mahakumbh : महाकुंभ मेले परिसर में मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर हंगामा हो गया. महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि वे हिंदू विरोधी थे.

By Amitabh Kumar | January 13, 2025 10:25 AM
an image

Mulayam Singh Yadav statue at Mahakumbh : प्रयागराज में महाकुंभ शुरू होने के साथ ही बवाल भी शुरू हो गया है. दरअसल, महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक शिविर में समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा स्थापित करने के बाद विवाद हो गया है. संतों ने इस पर आपत्ति जताई है. इस संबंध में अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स ने खबर प्रकाशित की है. खबर के अनुसार, उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडेय ने बताया कि मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान द्वारा सेक्टर 16 में स्थापित शिविर में शनिवार को करीब दो-तीन फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया गया.

प्रतीकात्मक रूप से मुलायम की छोटी मूर्ति स्थापित की गई : माता प्रसाद पांडे

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने मुलायम सिंह यादव के प्रतिमा स्थापना की आलोचना की है. इसके अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि मुलायम लगातार “हिंदू विरोधी और सनातन विरोधी” विचार रखते रहे थे. माता प्रसाद पांडे ने मामले को लेकर कहा कि उन्होंने शनिवार को ‘नेताजी’ की प्रतिमा का अनावरण किया. शिविर का उद्देश्य मुलायम के विचारों और विचारधारा को बढ़ावा देना है. मीडिया से बात करते हुए पांडे ने कहा, ‘तीर्थयात्रियों और अन्य लोगों का शिविर में आने, भोजन करने और वहां रहने के लिए स्वागत है. प्रतीकात्मक रूप से मुलायम सिंह यादव की एक छोटी मूर्ति स्थापित की गई है.”

ये भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : इंडिया इज ग्रेट कंट्री! विदेशी महिलाओं ने लगाई आस्था की डुबकी, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि महाकुंभ के बाद मूर्ति को पार्टी कार्यालय में स्थापित कर दिया जाएगा. जब उनसे सवाल किया गया कि क्या सपा प्रमुख अखिलेश यादव महाकुंभ मेले में आएंगे, तो उन्होंने कहा, ”मेरी इस मामले पर उनसे कोई बात नहीं हुई है.”

महाकुंभ मेला कहां लगा है?

महाकुंभ मेला 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा के दिन से शुरू हो गया है. यानी आज से लोग मेले का आनंद ले रहे हैं. इसका समापन 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि पर होगा. प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया गया है.

महाकुंभ में शाही स्नान की तारीख क्या है?

मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी 2025
मौनी अमावस्‍या के दिन 29 जनवरी 2025
बसंत पंचमी के दिन 03 फरवरी 2025
माघी पूर्णिमा के दिन 12 फरवरी 2025
महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी 2025

Exit mobile version