Mumbai Accident: कुर्ला बस दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 6 हुई, 49 घायल
Mumbai Accident: मुंबई के कुर्ला में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना घटी. एक अनियंत्रित बस ने 30 से 40 वाहनों को टक्कर मार दी और पैदल यात्रियों को कुचल दिया
Mumbai Accident: कुर्ला पश्चिम में सोमवार रात को एसजी बारवे मार्ग पर बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन उपक्रम (बेस्ट) की बस ने पैदल यात्रियों और वाहनों को टक्कर मार दी. जिसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई. जबकि 49 अन्य घायल हो गए. इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने दी.
Mumbai Accident: बस अंधेरी की ओर जा रही थी तभी हुआ हादसा
पुलिस ने बताया बस अंधेरी की ओर जा रही थी, तभी कुर्ला पश्चिम में यह दुर्घटना हुई. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बताया कि बस ने सोलोमन बिल्डिंग के आरसीसी कॉलम से टकराने से पहले 100 मीटर की दूरी पर 30-40 वाहनों को टक्कर मारी, जिससे इसकी परिसर की दीवार टूट गई.” बस ने नियंत्रण खो दिया और कुछ वाहनों को कुचल दिया. घायलों को कुर्ला में बीएमसी द्वारा संचालित भाभा अस्पताल और सायन अस्पताल सहित नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया. भाभा अस्पताल के डॉ पद्मश्री अहिरे ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया. इनमें से दो लोगों को मृत अवस्था में लाया गया जबकि एक घायल की मौत भर्ती होने के बाद हुई.
ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा
शिवसेना विधायक दिलीप लांडे ने कहा कि दुर्घटना का कारण ब्रेक फेल होना था. उन्होंने बताया, “कुर्ला स्टेशन से रवाना हुई एक बस का ब्रेक फेल हो गया और चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया. चालक घबरा गया और ब्रेक दबाने के बजाय उसने एक्सीलेटर दबा दिया और बस की गति बढ़ गई. वह बस को नियंत्रित नहीं कर सका और 30-35 लोगों को टक्कर मार दी.
चालक को हिरासत में ले लिया गया
डीसीपी जोन 5 गणेश गावड़े ने बताया, बस चालक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.