Bullet Train: मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का खत्म होगा इंतजार! जानिए तक पहुंचा काम

Bullet Train: मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना 508 किलोमीटर की है और इसका अधिकतर हिस्सा गुजरात में पड़ता है. वहीं, परियोजना के लिए महाराष्ट्र में 98 फीसदी से अधिक जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है. 118 किलोमीटर से अधिक की दूरी के लिए जमीनी ढांचा तैयार किया जा रहा है

By Agency | December 20, 2022 1:52 PM

Bullet Train: मुंबई और अहमदाबाद के बीच रेलवे की महत्वाकांक्षी बुलेट ट्रेन परियोजना पर काम तेजी से हो रहा है. मंत्रालय ने दावा किया कि इस परियोजना के लिए महाराष्ट्र में 98 फीसदी से अधिक जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है. रेल मंत्रालय ने कहा कि 118 किलोमीटर से अधिक की दूरी के लिए जमीनी ढांचा तैयार किया जा रहा है और बुलेट ट्रेन स्टेशन के निर्माण का काम भी शुरू हो गया है.

98.22 फीसदी भूमि का अधिग्रहण: सिलसिलेवार ट्वीट में मंत्रालय ने दावा किया कि जहां महाराष्ट्र में 98.22 फीसदी भूमि का अधिग्रहण हो चुका है, वहीं गुजरात में 98.87 फीसदी भूमि का अधिग्रहण किया गया है तथा दादरा और नगर हवेली में परियोजना के लिए शत-प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण हो चुका है. मंत्रालय ने कहा कि 23 नवंबर तक कार्य में प्रगति 24.1 फीसदी थी, जबकि गुजरात में लगभग 30 फीसदी काम पूरा हो चुका है, जबकि महाराष्ट्र में अब तक लगभग 13 फीसदी काम पूरा हुआ है.

508 किलोमीटर की है परियोजना: मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना 508 किलोमीटर की है और इसका अधिकतर हिस्सा गुजरात में पड़ता है. परियोजना की कार्यान्वयन एजेंसी नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) को महाराष्ट्र में बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स और ठाणे, विरार तथा बोइसर में नेटवर्क विकसित करना है.

अधिकारियों ने कहा कि गुजरात में लगभग सभी सिविल कार्य की जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है, साथ ही पाया और नदियों के सभी छोटे और बड़े पुलों का निर्माण किया गया है. खंभों पर ऊपरी ढांचा लगाने का काम भी शुरू हो गया है. बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में बुलेट ट्रेन स्टेशन और भूमिगत सुरंग के निर्माण के लिए अनुबंध भी दे दिया गया है.

अधिकारियों ने कहा कि खंभों और ऊपरी ढांचे से जुड़ा कार्य जल्द ही गुजरात की तरह महाराष्ट्र में भी दिखाई देगा. गुजरात में आणंद, सूरत, वडोदरा, भरूच, विलिमोरा, वापी और नवसारी जिलों में बुलेट ट्रेन स्टेशन का निर्माण शुरू हो गया है.

Next Article

Exit mobile version