23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से सनसनी

Mumbai airport Bomb Threat: मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया.

Mumbai airport Bomb Threat: बुधवार 13 नवंबर की दोपहर मुंबई के डोमेस्टिक एयरपोर्ट (T1) पर CISF कंट्रोल रूम को एक कॉल प्राप्त हुई, जिसमें एक व्यक्ति ने दावा किया कि “मोहम्मद” नाम का शख्स विस्फोटक लेकर मुंबई से अजरबैजान जाने की तैयारी में है. इस कॉल के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं. CISF ने तुरंत इस सूचना को गंभीरता से लिया और सहार पुलिस स्टेशन को जानकारी दी. इसके बाद पुलिसकर्मियों की एक टीम एयरपोर्ट पर तैनात की गई और विस्तृत जांच अभियान शुरू किया गया.

सूत्रों के अनुसार, कॉल करने वाले ने किसी विशेष फ्लाइट का नाम नहीं लिया और दोपहर लगभग 3 बजे कॉल काट दी. अधिकारियों ने इस कॉल की जांच शुरू कर दी है और संदिग्ध के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास जारी है. फिलहाल, एयरपोर्ट पर कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है. एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और पुलिस यात्री विवरण की गहन जांच कर रही है.

यात्री सुरक्षा के मद्देनजर अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार के मामलों में कोई भी लापरवाही नहीं बरती जा रही है, और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है. पुलिस इस कॉल के स्रोत का पता लगाने में जुटी है और जल्द ही आरोपी का पता लगाने का दावा कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें