18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई के ऑर्थर जेल में कोरोना के 81 नये मामले, अब तक 158 कैदी और 26 कर्मचारी COVID19 की चपेट में

महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में कोरोना (coronavirus) का संक्रमण तेजी से बढ़ते जा रहा है. राज्‍य में आज 1278 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं और 53 लोगों की मौत भी हो गयी. इसके साथ ही राज्‍य में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 22171 हो गयी है. दूसरी ओर मध्य मुंबई स्थित ऑर्थर रोड जेल में भी कोरोना के 81 नये मामले (81 more inmates of Mumbai's Arthur Road prison) आये.

मुंबई : महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में कोरोना (coronavirus) का संक्रमण तेजी से बढ़ते जा रहा है. राज्‍य में आज 1278 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं और 53 लोगों की मौत भी हो गयी. इसके साथ ही राज्‍य में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 22171 हो गयी है. दूसरी ओर मध्य मुंबई स्थित ऑर्थर रोड जेल में भी कोरोना के 81 नये मामले (81 more inmates of Mumbai’s Arthur Road prison) आये.

जिससे जेल में कोरोना से प्रभावित कैदियों की संख्‍या बढ़कर 184 हो गयी. जिसमें 26 जेल कर्मचारी हैं और बाकी कैदी हैं. वहीं मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने रविवार को मध्य मुंबई स्थित ऑर्थर रोड जेल का दौरा किया.

Also Read: IRCTC/Indian railways News: लॉकडाउन के बीच 12 मई से ही चलेंगी ट्रेनें, जानिए रिजर्वेशन और रूट संबंधी जानकारी

जेल के 158 कैदी और 26 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं (total number of positive cases in the prison to 184 of which 26 are staff members and rest are inmates). नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने जेल में तैनात कर्मचारियों के साथ बातचीत की और बीएमसी के जी-साउथ वार्ड के अधिकारियों से इस क्षेत्र को संक्रमणमुक्त कराने को कहा.

जेल के 158 कैदियों को चेंबूर के माहुल में एक खाली इमारत में स्थानांतरित कर दिया गया है, जबकि 26 कर्मचारियों का अलग-अलग स्थानों पर इलाज चल रहा है. ये सभी कोरोना वायरस संक्रमित जेल के एक रसोइये के संपर्क में आने से इस महामारी की चपेट में आये.

Also Read: भाजपा के पूर्व विधायक सहित 28 लोग कोरोना संक्रमित, भोपाल में COVID19 के कुल आंकड़े 732 हुए
भायखला महिला जेल की एक कैदी में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

भायखला महिला जेल की 54 वर्षीय एक कैदी में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. एक जेल अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत के बाद कुछ दिन पहले महिला कैदी को सरकारी जेजे अस्पताल ले जाया गया था.

इलाज के दौरान, उसकी कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की गई, शुक्रवार को आए नतीजे में संक्रमण नहीं पाया गया. हालांकि, शनिवार को दोबारा की गई जांच में वह संक्रमित पायी गई.

Also Read: भारत ने तैयार किया पहला स्‍वदेशी एंटीबॉडी कोरोना टेस्‍ट किट, डॉ हर्षवर्धन ने किया ऐलान

अधिकारी ने कहा कि महिला का सेंट जॉर्ज अस्पताल में इलाज चल रहा है. भायखला जेल से जुडे़ एक डॉक्टर में संक्रमण की पुष्टि के दो दिन बाद महिला कैदी संक्रमित पायी गई है. इससे पहले, आर्थर रोड जेल के 77 कैदी और 26 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें