15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई के BKC मेट्रो स्टेशन पर आग से हड़कंप, 2 घंटे के बाद सेवा बहाल

Mumbai BKC metro station Fire breaks out: बीकेसी मेट्रो स्टेशन के बेसमेंट में आग दोपहर के एक बजे लगी, जहां लकड़ी की चादरें, फर्नीचर, और निर्माण सामग्री मौजूद थी.

Mumbai BKC metro station Fire breaks out: मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) मेट्रो स्टेशन के बाहर शुक्रवार, 15 नवंबर को अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग स्टेशन के गेट A4 के बाहर लगी, जिसके चलते मेट्रो सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई. आग के कारण स्टेशन में धुआं भर गया, और यात्री सुरक्षा को देखते हुए मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMRCL) ने तुरंत सेवाओं को रोक दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया. मुंबई मेट्रो ने अपने बयान में कहा कि एहतियातन कदम उठाए गए हैं और फायर ब्रिगेड के साथ MMRC और DMRC के सीनियर अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. पीटीआई के मुताबिक, आग दोपहर करीब 1:10 बजे स्टेशन के बेसमेंट में लगी, जहां लकड़ी की चादरें, फर्नीचर, और निर्माण सामग्री मौजूद थी. आग की वजह से क्षेत्र में घना धुआं फैल गया, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. नगर निकाय के अधिकारियों ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए 8 दमकल गाड़ियां और अन्य अग्निशमन उपकरण लगाए गए हैं.

2 घंटे बाद मेट्रो सेवा बहाल

एमएमआरसी के अनुसार, करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर के 3.11 बजे आग पर काबू पा लिया गया और उसके बाद मेट्रो सेवाएं बहाल कर दी गई.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने बीकेसी मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन किया था. यह स्टेशन आरे जेवीएलआर और बीकेसी को जोड़ता है.

इसे भी पढ़ें: चुनाव आयोग की कार्रवाई, उद्धव के बाद अब अमित शाह के हेलीकॉप्टर की भी जांच

इसे भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे ने BJP पर साधा निशाना, अब्दुल सत्तार और प्रज्वल रेवन्ना का मुद्दा उठाया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें