BMW हिट एंड रन मामला, आरोपी के पिता को पुलिस ने हिरासत में लिया, CM शिंदे बोले- दोषी के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

Mumbai Hit-And-Run Case: महाराष्ट्र में BMW कार ने रविवार को बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया. इस घटना में महिला की मौत हो गई और दूसरा व्यक्ति घायल है. इस घटना में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, दोषी के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई.

By ArbindKumar Mishra | July 7, 2024 9:10 PM
an image

Mumbai Hit-And-Run Case: मछुआरा समुदाय से ताल्लुक रखने वाला दंपत्ति मछली खरीदकर घर लौट रहा था. तभी तेज रफ्तार BMW कार ने उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी. महिला को कार ने टक्कर मारने के बाद काफी देर तक घसीटते रहा, जबकि पति गाड़ी से कूदने में कामयाब रहा. हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. वर्ली पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.

आरोपी के पिता को पुलिस ने हिरासत में लिया

डीसीपी जोन 3 कृष्णकांत उपाध्याय ने बताया, वर्ली हिट एंड रन मामले के आरोपी व्यक्ति के पिता राजेश शाह को वर्ली पुलिस स्टेशन में हिरासत में लिया गया है, कार में मौजूद एक और व्यक्ति राजेंद्र सिंह भी हिरासत में है. पुलिस को अभी तक मिहिर के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

टक्कर मारने के बाद ड्राइवर कार लेकर फरार

मुंबई पुलिस ने बताया, घटना आज सुबह 5:30 बजे की है जब बाइक सवार दंपत्ति वर्ली के अटरिया मॉल के सामने से गुजर रहे थे. घटना के बाद ड्राइवर अपनी कार लेकर मौके से फरार हो गया.

कार सवार के पिता शिंदे गुट के नेता

मुंबई हीट एंड रन मामले में कार चला रहे शख्स का शिवसेना से कनेक्शन सामने आया है. बताया जा रहा है कि कार चला रहे शख्स का कनेक्शन शिंदे गुट के शिवसेना से है. कार चला रहे शख्स मिहिर शाह के पिता शिंदे गुट के शिवसेना में पदाधिकारी हैं. हालांकि जब इस बारे में मुख्यमंत्री शिंदे से पूछा गयाख, तो उन्होंने किया, दोषी चाहे जो कोई भी हो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बई पुलिस ने बताया, BMW कार पालघर स्थित एक राजनीतिक पार्टी के नेता की है और उनका बेटा ड्राइवर के साथ कार में बैठा था. तक महिला की पहचान वर्ली कोलीवाड़ा निवासी कावेरी नखवा (उम्र 45) के रूप में हुई है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, मुंबई में जो हिट एंड रन मामला हुआ है, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मैंने पुलिस से बात की है. जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हम सभी के साथ समान व्यवहार करते हैं. जो भी होगा, वह कानूनी होगा.

Also read: Mumbai में महिला को 100 मीटर तक घसीटता रहा बीएमडब्ल्यू का ड्राइवर, मौत

Exit mobile version