Boat Accident: मुंबई में भीषण नाव हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है. कई लोग घायल हुए है. घायलों में से नौ लोगों को मुंबई के सेंट जॉर्ज अस्पताल में भर्ती किया गया है. अस्पताल के अधीक्षक विनायक सावरदेकर ने घायलों को लेकर कहा कि उनकी हालत अभी स्थिर है क्योंकि उन्होंने लाइफ जैकेट पहन रखी थी. यह हादसा उस समय हुआ जब 110 लोगों को लेकर जा रही एक नाव को नौसेना की एक बेकाबू जहाज ने टक्कर मार दी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि ‘मुंबई के तट पर एक नौका के पलट जाने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है और दो गंभीर रूप से घायल हैं.’
मुंबई नाव हादसे में बचे लोगों ने सुनाई आपबीती, देखें Video
नौसेना के जहाज ने मारी थी टक्कर
बताया जा रहा है कि भारतीय नौसेना का एक जहाज मुंबई हार्बर में इंजन परीक्षण के दौरान इंजन में खराबी के कारण नियंत्रण खो बैठा. बेकाबू होकर नौसेना का जहाज यात्री नौका से टकरा गया. हादसे के बाद नाव पलट गई, जिसमें अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं घटना के बाद कई लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. नाव पलटने के बाद पानी में गिरे लोगोंलोगों को निकालने के लिए 4 नौसैनिक हेलीकॉप्टर, 11 नौसैनिक शिल्प, एक तटरक्षक नाव और तीन समुद्री पुलिस शिल्प को काम पर लगाया गया.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया शोक
वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गेटवे ऑफ इंडिया के पास मुंबई नाव हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है. राष्ट्रपति ने कहा कि “मैं मुंबई हार्बर के पास एक यात्री नौका नौका और एक भारतीय नौसेना शिल्प नौका के बीच हुई दुर्घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं. जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं है. मैं बचाव और राहत कार्यों की त्वरित सफलता और जीवित बचे लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.”
सीएम फडणवीस ने की मुआवजे की घोषणा
घटना को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुआवजे की घोषणा की है. सीएम फडणवीस ने कहा कि जान गंवाने वालों के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष की तरफ से 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी. मीडिया से बात करते हुए सीएम फडणवीस ने कहा कि “मुंबई के पास, बुचर द्वीप पर, नीलकमल नामक एक यात्री जहाज नौसेना की नाव से टकराने के बाद दोपहर करीब 3:55 बजे पलट गया. हादसे के 101 लोगों को बचाया जा चुका है, लेकिन घटना में 13 लोगों की जान जा चुकी है. मृतकों में 10 नागरिक और तीन नौसेना के जवान थे. गंभीर रूप से घायल दो लोगों का इलाज नौसेना डॉकयार्ड अस्पताल में चल रहा है.”
पुलिस और नौसेना करेगी हादसे की जांच
इस घटना की जांच पुलिस और भारतीय नौसेना की ओर से संयुक्त रूप से की जाएगी. घटना को लेकर नौसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि टक्कर उस समय हुई जब मुंबई हार्बर में इंजन परीक्षण के दौरान इंजन में खराबी के कारण, भारतीय नौसेना के एक क्राफ्ट ने नियंत्रण खो दिया. जहाज बेकाबू होकर आगे बढ़ने लगा.
Also Read: . Mumbai Boat Accident: मुंबई में बड़ा हादसा, 80 यात्रियों से भरी नाव पलटी, एक की मौत 5 लापता