Salman Khan के घर के बाहर हुई फायरिंग में इस्तेमाल दोनों हथियार सूरत के तापी नदी से बरामद
Salman Khan के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने दोनों गन बरामद कर लिया है. दोनों हथियार सूरत के तापी नदी से बरामद किए गए हैं.
सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में मुंबई क्राइम ब्राॅन्च ने दूसरे गन को बरामद किया है. गन के साथ तीन मैगजीन भी सूरत के तापी नदी से बरामद किया गया है. सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में पहली गन कल रात को बरामद की गई थी. ज्ञात हो कि सलमान खान के घर के बाहर 14 अप्रैल को फायरिंग की गई थी. फायरिंग में इस्तेमाल किए गए हथियार की खोज में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दया नायक ने अपनी टीम के साथ सूरत के तापी नदी में सर्च शुरू किया था, जिसमें यह सफलता मिली है.
बिहार के चंपारण से हैं दोनों शूटर
सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों शूटर को पुलिस ने गुजरात के भुज जिले से बरामद किया है. ये दोनों आरोपी बिहार के चंपारण जिले से हैं. इन्होंने गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद रिवाल्वर को नदी में फेंक दिया था. दोनों शूटर ने फायरिंग से पहले गोली चलाने की प्रैक्टिस भी की थी.
सदमे में है सलमान खान का परिवार
सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के बाद उनका पूरा परिवार सदमे में है. सलमान के भाई अरबाज खान ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि पूरा परिवार दहशत में है, लेकिन हमें मुंबई पुलिस पर पूरा भरोसा है. वहीं सलमान के जीजा आयुष ने कहा कहा कि यह परिवार के लिए मुश्किल घड़ी है. हम एक साथ हैं, लेकिन इस तरह की घटनाएं परेशान करती हैं. आयुष ने एएनआई न्यूज एजेंसी से बातचीत में यह बातें कहीं.
बिश्नोई बंधुओं के निर्देश पर हुई थी फायरिंग
सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने के मामले में बिश्नोई बंधुओं का नाम सामने आया है. इनके निर्देश पर दो आरोपियों ने सलमान खान के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग की थी. फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों का नाम विक्की गुप्ता और सागर पाल है, जिन्होंने बिश्नोई बंधुओं के निर्देश पर घटना को अंजाम दिया था. फायरिंग की घटना के बाद अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पोस्ट लिखकर घटना की जिम्मेदारी ली थी.
Also Read : सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों शूटर बिहारी, पिता को भी पुलिस ने हिरासत में लिया