Cruise Drugs Case : शिवसेना नेता संजय राउत ने शेयर किया आर्यन खान का वीडियो, नवाब मलिक ने कहा ‘सत्यमेव जयते’
Cruise Drugs Case Latest News बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस में चौंकाने वाले जानकारी सामने आ रही रही है. इन सबके बीच क्रूज पर कथित रेव पार्टी को लेकर एनसीबी के शिकंज में आए बॉलिवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को लेकर सियासी जंग भी जारी है.
Cruise Drugs Case Latest News बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस में चौंकाने वाले जानकारी सामने आ रही रही है. इन सबके बीच क्रूज पर कथित रेव पार्टी को लेकर एनसीबी के शिकंज में आए बॉलिवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को लेकर सियासी जंग भी जारी है. इसी कड़ी में शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार को एनसीबी कस्टडी में बैठे आर्यन खान का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा कि एक गवाह से सादे कागज पर साइन कराने का आरोप चौंकाने वाला है.
शिवसेना नेता संजय राउत ने लिखा है, खबर यह भी है कि मोटी रकम की मांग की गई थी. सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा था कि ये केस महाराष्ट्र को बदनाम करने के लिए बनाए जा रहे है और यह सच होता दिख रहा है. पुलिस को इसका खुद संज्ञान लेना चाहिए. संजय राउत ने ट्वीट के साथ आर्यन का वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में आर्यन खान केपी गोसावी के साथ दिख रहे हैं, जोकि क्रूज रेव पार्टी में गवाह हैं.
वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि आर्यन खान केपी गोसावी के फोन में कुछ कह रहे हैं, जिसे रिकॉर्ड किया जा रहा है. यह वीडियो केंद्रीय एजेंसी पर लग रहे आरोपों के बीच आया है. बता दें कि एनसीबी ने 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर छापेमारी में आर्यन खान सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया था. दावा किया जा रहा है कि समीर वानखेड़े और केपी गोसावी के बीच मिलीभगत है.
वहीं, केंद्रीय एजेंसी और इसके अधिकारी समीर वानखेड़े पर कई तरह के आरोप लगा रहे महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने इन आरोपों के बाद ट्विटर पर ‘सत्यमेव जयते’ लिखा. रविवार को प्रभाकर सेल नाम के एक व्यक्ति का वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने कहा है कि वह केपी गोसावी के ड्राइवर के साथ था.
गोसावी वही व्यक्ति है जिसका आर्यन को एनसीबी की ओर से हिरासत में लिए जाने के बाद लिया गया सेल्फी वायरल हो गया था. प्रभाकर ने आरोप लगाया है कि वह वानखेड़े से डरा हुआ है. दावा किया कि उस रात वह केपी गोसावी के साथ था और एनसीबी अधिकारियों ने सादे कागज पर हस्ताक्षर लिया था.
Also Read: जम्मू में बोले अमित शाह-मोदी राज में सबको मिलेगा इंसाफ, जानें भाषण की 10 बड़ी बातें