एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े और मंत्री नवाब मलिक के बीच की लड़ाई गहराती जा रही है. अब इस कड़ी में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की गठित एसआईटी महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान से जुड़े एक ड्रग मामले में पूछताछ के लिए दो लोगों को तलब किया है. एनसीबी की गठित एसआईटी दोनों से ड्रग मामले में पूछताछ करेगी.
Mumbai | SIT formed by Narcotics Control Bureau has summoned two persons for questioning in connection with a drug case involving Maharashtra minister Nawab Malik's son-in-law Sameer Khan
— ANI (@ANI) November 9, 2021
इधर, समीर वानखेड़े और मंत्री नवाब मलिक के बीच जारी विवाद रॉको लेकर समीर वानखेड़े के पिता ध्यानदेव ने मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ एसी-एसटी एक्ट (ST/SC Act) के तहत शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने मंत्री के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करने की मांग की है. गौरतलब है कि समीर वानखेड़े के परिवार ने नवाब मलिक के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा भी दायर किया है.
बता दें, पुलिस से अपनी शिकायत में समीर वानखेड़े के पिता ध्यानदेव वानखेड़े ने कहा है कि, महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने अपने इंटरव्यू में मेरे और मेरे परिवार के सदस्यों के खिलाफ जाति को लेकर झूठी और अपमानजनक बाते कहीं है. उन्होंने कई बार मीडिया के सामने हमारी जाति को लेकर बयान दिया है. उन्होंने अपमानजनक बयान दिया है और गलत आरोप लगाए हैं.
गौरतलब है कि मुंबई ड्रग मामले को लेकर नवाब मलिक खुलकर समीर वानखेड़े के खिलाफ आ गये हैं. नवाब मलिक ने एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर फर्जीवाड़ा कर नौकरी हासिल करने का आरोप लगाया है. उन्होंने ये भी कहा था कि समीर वानखेड़े का पूरा नाम समीर दाउद वानखेड़े है. वो एक मुस्लिम पैदा हुए थे, लेकिन उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में कोटा के तहत भर्ती पायी है.
Posted by: Pritish Sahay