Mumbai Fire: गोरेगांव में सात मंजिला बिल्डिंग में लगी आग, सात की मौत, पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान
Mumbai Fire : महाराष्ट्र के मुंबई से बड़ी खबर आ रही है. यहां के गोरेगांव में G+5 बिल्डिंग में लेवल 2 की आग लगी. मुंबई पुलिस के मुताबिक रेस्क्यू किए गए 7 लोगों की मौत हो गई है. जानें क्या है ताजा अपडेट
Mumbai Fire : मुंबई के गोरेगांव में एक बिल्डिंग में आग लगने की खबर है. आग लगने के बाद 30 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. आग लगने की घटना में 46 लोग झुलसे जबकि कई गाड़ियां जलकर खाक हो गई है. मुंबई के गोरेगांव में G+5 बिल्डिंग में लेवल 2 की आग लगी. खबरों की मानें तो इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है.
#UPDATE | Six deaths reported in the fire that broke out in G+5 building in Goregoan, Mumbai. Condition of two others continues to be critical.
— ANI (@ANI) October 6, 2023
जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार, बीती रात मुंबई के गोरेगांव स्थित आज़ाद नगर के समर्थ नामक सात मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लगी. रात ढाई से तीन बजे के बीच बिल्डिंग के पार्किंग लगी इस आग की चपेट में आकर सात लोगों की मौत हो गई. कुल 46 लोग आग की चपेट में आकर घायल हो गये. घायलों में 2 और लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Mumbai | Goregaon fire | Till now, out of a total of 46 people injured in the fire, 7 of them have lost their lives and 39 are under treatment in HBT and Cooper Hospital: Mumbai Police
Details from other private hospitals where the injured were taken are awaited.
— ANI (@ANI) October 6, 2023
46 लोगों में से 7 की मौत
मुंबई पुलिस ने इस घटना को लेकर बताया कि अब तक आग में घायल हुए कुल 46 लोगों में से 7 की मौत हो चुकी है जबकि 39 का इलाज एचबीटी और कूपर अस्पताल में चल रहा है. अन्य निजी अस्पतालों से विवरण की प्रतीक्षा है जहां घायलों को ले जाया गया था.
मुंबई: गोरेगांव में एक बिल्डिंग में आग लगने की घटना में मृतकों और घायलों की BMC ने सूची जारी की है।
घटना में मरने वालों की संख्या 7 हो गई है। pic.twitter.com/Uxl1tdCdX6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2023
पार्किंग एरिया में लगी आग
बिल्डिंग की पार्किंग में पार्क किये हुए 4 कार और 30 से अधिक बाइक आग की चपेट में आकर पूरी तरह जलकर खाक हो चुके हैं. आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की 10 से अधिक गाडियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया. फिलहाल वहां कूलिंग का काम चल रहा है.
Also Read: 24 घंटे में 14 मरीजों की गई जान, नांदेड़ के बाद अब नागपुर का यह अस्पताल बना ‘मौत का हॉस्पीटल’
आग लगने की वजह क्या है इसकी जांच जारी
स्थानिक लोगों के हवाले से जो मीडिया में खबर चल रही है उसके अनुसार, बिल्डिंग के पार्किंग में काफी पुराना कपड़ा रखा हुआ था, जिसमे आग लगी होगी. यह आग देखते देखते पूरे पार्किंग और बिल्डिंग की पहली और दूसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि आग लगने की वजह क्या है इसकी जांच जारी है.
#WATCH | Goregaon Fire | Mumbai: A relative of a victim, "Our family members and relatives were there. My aunt has died. A short circuit occurred at around 1.30 am and then the fire spread… The fire spread to the 7th floor… From our family, one dead body is with them, they… https://t.co/W8OBi5iC1W pic.twitter.com/cOAkgwXLJe
— ANI (@ANI) October 6, 2023
शॉर्ट सर्किट हुआ और फिर आग फैल गई
एक पीड़ित के रिश्तेदार ने कहा कि हमारे परिवार के सदस्य और रिश्तेदार वहां थे. मेरी चाची की मृत्यु हो गई है. रात करीब 1.30 बजे शॉर्ट सर्किट हुआ और फिर आग फैल गई. आग 7वीं मंजिल तक फैल गई. हमारे यहां से परिवार का एक शव उनके पास है, उन्होंने कहा कि वे इसे एक घंटे में सौंप देंगे.
माहाराष्ट्र: मुंबई के गोरेगांव में लगी आग पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "मैं नगर निगम आयुक्त और पुलिस से लगातार बात कर रहा हूं… जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं इस हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं, सरकार उनके परिवारों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद… pic.twitter.com/GExeSSA3yx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2023
परिवारों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद
मुंबई के गोरेगांव में लगी आग पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैं नगर निगम आयुक्त और पुलिस से लगातार बात कर रहा हूं… जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं इस हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं, सरकार उनके परिवारों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देगी… जो लोग घायल हैं उनका इलाज सरकार की ओर से कराया जाएगा..
#WATCH महाराष्ट्र: मुंबई के गोरेगांव में लगी आग पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा, "यह बहुत दुखद घटना है… इसकी उच्चस्तरीय जांच के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा जो 15 दिन में अपनी रिपोर्ट देगी। इस हादसे में जिनकी मृत्यु हुई है, उनके परिवारों को मुआवजा दिया… pic.twitter.com/bvpQnLeLDi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2023
उच्चस्तरीय जांच के लिए कमेटी का गठन
मुंबई के गोरेगांव में लगी आग पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है… इसकी उच्चस्तरीय जांच के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा जो 15 दिन में अपनी रिपोर्ट देगी. इस हादसे में जिनकी मृत्यु हुई है, उनके परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा… घायलों का अच्छे से अच्छा इलाज कराया जाएगा.
प्रधानमंत्री ने गोरेगांव हादसे में हुई मौतों पर दुख जताया, मुआवजे की घोषणा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के गोरेगांव में हुई मौत शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजन के लिए मुआवजे की घोषणा की. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट के अनुसार, मोदी ने इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से प्रत्येक को दो दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. पीएमओ के मुताबिक, हादसे में घायल प्रत्येक व्यक्ति को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.