Mumbai Fire: गोरेगांव में सात मंजिला बिल्डिंग में लगी आग, सात की मौत, पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

Mumbai Fire : महाराष्ट्र के मुंबई से बड़ी खबर आ रही है. यहां के गोरेगांव में G+5 बिल्डिंग में लेवल 2 की आग लगी. मुंबई पुलिस के मुताबिक रेस्क्यू किए गए 7 लोगों की मौत हो गई है. जानें क्या है ताजा अपडेट

By Amitabh Kumar | October 6, 2023 11:12 AM
an image

Mumbai Fire : मुंबई के गोरेगांव में एक बिल्डिंग में आग लगने की खबर है. आग लगने के बाद 30 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. आग लगने की घटना में 46 लोग झुलसे जबकि कई गाड़ियां जलकर खाक हो गई है. मुंबई के गोरेगांव में G+5 बिल्डिंग में लेवल 2 की आग लगी. खबरों की मानें तो इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है.

जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार, बीती रात मुंबई के गोरेगांव स्थित आज़ाद नगर के समर्थ नामक सात मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लगी. रात ढाई से तीन बजे के बीच बिल्डिंग के पार्किंग लगी इस आग की चपेट में आकर सात लोगों की मौत हो गई. कुल 46 लोग आग की चपेट में आकर घायल हो गये. घायलों में 2 और लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

46 लोगों में से 7 की मौत

मुंबई पुलिस ने इस घटना को लेकर बताया कि अब तक आग में घायल हुए कुल 46 लोगों में से 7 की मौत हो चुकी है जबकि 39 का इलाज एचबीटी और कूपर अस्पताल में चल रहा है. अन्य निजी अस्पतालों से विवरण की प्रतीक्षा है जहां घायलों को ले जाया गया था.

पार्किंग एरिया में लगी आग

बिल्डिंग की पार्किंग में पार्क किये हुए 4 कार और 30 से अधिक बाइक आग की चपेट में आकर पूरी तरह जलकर खाक हो चुके हैं. आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की 10 से अधिक गाडियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया. फिलहाल वहां कूलिंग का काम चल रहा है.

Also Read: 24 घंटे में 14 मरीजों की गई जान, नांदेड़ के बाद अब नागपुर का यह अस्पताल बना ‘मौत का हॉस्पीटल’

आग लगने की वजह क्या है इसकी जांच जारी

स्थानिक लोगों के हवाले से जो मीडिया में खबर चल रही है उसके अनुसार, बिल्डिंग के पार्किंग में काफी पुराना कपड़ा रखा हुआ था, जिसमे आग लगी होगी. यह आग देखते देखते पूरे पार्किंग और बिल्डिंग की पहली और दूसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि आग लगने की वजह क्या है इसकी जांच जारी है.

शॉर्ट सर्किट हुआ और फिर आग फैल गई

एक पीड़ित के रिश्तेदार ने कहा कि हमारे परिवार के सदस्य और रिश्तेदार वहां थे. मेरी चाची की मृत्यु हो गई है. रात करीब 1.30 बजे शॉर्ट सर्किट हुआ और फिर आग फैल गई. आग 7वीं मंजिल तक फैल गई. हमारे यहां से परिवार का एक शव उनके पास है, उन्होंने कहा कि वे इसे एक घंटे में सौंप देंगे.

परिवारों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद

मुंबई के गोरेगांव में लगी आग पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैं नगर निगम आयुक्त और पुलिस से लगातार बात कर रहा हूं… जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं इस हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं, सरकार उनके परिवारों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देगी… जो लोग घायल हैं उनका इलाज सरकार की ओर से कराया जाएगा..

Also Read: Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे में 40 मंजिला इमारत की लिफ्ट गिरने से 7 लोगों की मौत, राहत बचाव कार्य जारी

उच्चस्तरीय जांच के लिए कमेटी का गठन

मुंबई के गोरेगांव में लगी आग पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है… इसकी उच्चस्तरीय जांच के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा जो 15 दिन में अपनी रिपोर्ट देगी. इस हादसे में जिनकी मृत्यु हुई है, उनके परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा… घायलों का अच्छे से अच्छा इलाज कराया जाएगा.

प्रधानमंत्री ने गोरेगांव हादसे में हुई मौतों पर दुख जताया, मुआवजे की घोषणा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के गोरेगांव में हुई मौत शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजन के लिए मुआवजे की घोषणा की. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट के अनुसार, मोदी ने इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से प्रत्येक को दो दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. पीएमओ के मुताबिक, हादसे में घायल प्रत्येक व्यक्ति को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

Exit mobile version