Mumbai Rains: मुंबई में भारी बारिश से तबाही, घरों में घुसा पानी, स्कूल-कॉलेज बंद

Mumbai Rains: मुंबई में रविवार को भारी बारिश हुई. जिससे भारी तबाही मच गई. सड़कों पर पानी भर जाने से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई.

By ArbindKumar Mishra | July 21, 2024 10:42 PM
an image

Mumbai Rains: मुंबई में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गईं. शहरों में रुक-रुककर हो रही हैं. IMD ने नागपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इधर भारी बारिश के कारण 22 जुलाई को नागपुर जिले के सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिया गया है.

भारी बारिश के कारण उड़ानें प्रभावित

मुंबई में भारी बारिश के कारण कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं. कई उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया. खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन दो बार थोड़े समय के लिए रोका गया. शाम चार बजे तक कम से कम 15 उड़ानों का नजदीकी हवाई अड्डों की ओर मार्ग परिवर्तित कर दिया गया.

Mumbai rains: मुंबई में भारी बारिश से तबाही, घरों में घुसा पानी, स्कूल-कॉलेज बंद 4

रेलवे सेवाएं बाधित

पश्चिमी और मध्य रेलवे दोनों मार्गों पर उपनगरीय रेल सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहीं. हालांकि, मानखुर्द, पनवेल और कुर्ला स्टेशन के पास जलभराव के कारण हार्बर लाइन पर ट्रेन 15 से 20 मिनट देरी से चलीं. शहर के कई हिस्सों में जलभराव के कारण कुछ बसों का मार्ग परिवर्तित किया गया.

सड़कों पर गाड़ियां तैरती नजर आईं

मुंबई में भारी बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गईं. गाड़ियां सड़कों पर तैरती नजर आईं. बृहन्मुंबई महानगरपालिका के अनुसार शाम चार बजे तक शहर में 82 मिमी, पूर्वी उपनगरों में 96 मिमी और पश्चिमी उपनगरों में 90 मिमी बारिश हुई.

Mumbai rains: मुंबई में भारी बारिश से तबाही, घरों में घुसा पानी, स्कूल-कॉलेज बंद 5

मुख्यमंत्री शिंदे ने अधिकारियों को किया ‘हाई अलर्ट’

मुंबई और तटीय कोंकण क्षेत्र सहित महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश के मद्देनजर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अधिकारियों से ‘हाई अलर्ट’ पर रहने को कहा. शिंदे ने कहा कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, स्थानीय प्रशासन, नगर निकाय, पुलिस आदि को मौसम विभाग से मौसम के बारे में नियमित रूप से जानकारी लेनी चाहिए तथा नागरिकों को राहत प्रदान करने के लिए उसी अनुसार योजना बनानी चाहिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि खाने-पीने की चीजों, दवा और राहत सामग्री का भंडार उचित मात्रा में बनाए रखा जाना चाहिए तथा लोगों और मवेशियों के लिए अस्थायी आश्रय शिविर बनाए जाने चाहिए.

यूपी में भारी बारिश के बाद बाढ़

Exit mobile version