9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना को मात देने में मुंबई मॉडल की केंद्र कर रहा है तारीफ, जानें ऐसा क्या किया है उद्धव सरकार ने

नये आंकड़ों में बढोतरी हुई है मंगलवार को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार ते 24 घंटे में यहां कोरोना के 40,956 नए मामले सामने आए. 793 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 51,79,929 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 77,191 मरीजों की मौत हो गयी. महाराष्ट्र में संक्रमण के आंकड़ों में गिरावट आयी है.

देश में कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आयी है. सोमवार को संक्रमण के मामलों में कमी देखी गयी जो आंकड़े आये उनमें 37,236 नये मामले सामने थे. 549 लोगों की मौत की खबर थी.

नये आंकड़ों में बढोतरी हुई है मंगलवार को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार ते 24 घंटे में यहां कोरोना के 40,956 नए मामले सामने आए. 793 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 51,79,929 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 77,191 मरीजों की मौत हो गयी. महाराष्ट्र में संक्रमण के आंकड़ों में गिरावट आयी है.

Also Read: ऑक्सीजन की कमी के कारण गोवा के सरकारी अस्पताल में 26 लोगों की मौत, स्वास्थ्य मंत्री ने हाईकोर्ट से की जांच की मांग

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कोरोना से जंग जीतने के लिए टीम की तरह काम करना होगा और यह बात महाराष्ट्र ने साबित करके दिखायी है. आज कोरोना सक्रमण के मामलों में कमी को लेकर महाराष्ट्र की तारीफ हो रही. आइये समझने की कोशिश करते हैं ऐसा क्या किया महाराष्ट्र ने जिसकी चर्चा है.

महाराष्ट्र के पुणे में बनायी गयी योजना और इसे लागू करने से संक्रमितों की संख्या में कमी आयी. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की मार का सबसे ज्यादा असर पड़ा, मामलों की संख्या में जब कमी नहीं आयी तो सरकार को लॉकडाउन का फैसला लेना पड़ा. केंद्र सरकार ने यह माना है कि महाराष्ट्र ने तैयारी के साथ उठाये गये मजबूत कदम की वजह से महाराष्ट्र के कई बड़े शहरों में संक्रमण कम हो रहा है.

कौन सी रणनीति रही कारगर

मुंबई ने अपने सेंट्रल कंट्रोल रूम को खत्म करके, छोटे – छोटे कंट्रोल रूम बनाये जिससे मामले डाइवर्ट होने लगे और लोगों तक मदद आसानी से पहुंचने लगी. मुंबई में 24 वार्ड में 24 वॉर रूम बनाये गये. बीएमसी ने शानदार काम किया 55 लैब से 10 हजार से ज्याजा टेस्टिंग रिजल्ट आने लगे. टेस्ट रिजल्ट को स्थानी वॉर रूम को भेजा जाता था जिस पर वह कड़ी नजर रखते थे.

Also Read: दुनिया में भारत की छवि खराब करने की कहीं साजिश तो नहीं रच रहा WHO? चीन के वुहान वायरस का नहीं करता कभी जिक्र

वॉर रूप में 30 टेलिफोन कनेक्शन के साथ – साथ 10 डॉक्टर और 10 एंबुलेंस सेवा भी शामिल थी. 800एसयूवी को एंबुलेंस में बदल दिया गया जिसकी निगरानी ऑनलाइन की जाती थी. इस रणनीति से फायदा हुआ और संक्रमण के मामलों में कमी आने लगी. कोरोना को मात देने में मुंबई मॉडल की केंद्र कर रहा है तारीफ तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें