15 अगस्त से मुंबई में चलेंगी लोकल ट्रेनें, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किया एलान
Mumbai Local Train News|Uddhav Thackeray|15 अगस्त से मुंबई में लोकल ट्रेनों की सेवाएं शुरू हो जायेंगी. उद्धव ठाकरे ने कहा कि ट्रेन में सिर्फ वही लोग यात्रा कर पायेंगे, जिन्होंने वैक्सीन की दोनों खुराक ले ली है.
Mumbai Local Train News: महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में 15 अगस्त से लोकल ट्रेन सेवा शुरू करने का एलान कर दिया है. रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray) ने खुद यह जानकारी मीडिया को दी. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त (15 August) से मुंबई में लोकल ट्रेनों की सेवाएं (Mumbai Local Train Services) शुरू हो जायेंगी. उद्धव ठाकरे ने कहा कि ट्रेन में सिर्फ वही लोग यात्रा कर पायेंगे, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों खुराक ले ली है.
टेलीविजन के जरिये महाराष्ट्र की जनता को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि लोकल ट्रेन से यात्रा करने वाले लोग मोबाइल एप्प के जरिये लोकल ट्रेन पास (Local Train Pass) डाउनलोड कर सकेंगे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं है, वे लोग नगर निगम के वार्ड कार्यालयों से फोटो पास ले सकेंगे. ऐसे लोग उपनगरीय रेलवे स्टेशनों से भी टिकट ले सकेंगे.
Mumbai local train services to start from August 15 for people who have taken both the doses of COVID19 vaccine: Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray pic.twitter.com/DCdvrnA2WO
— ANI (@ANI) August 8, 2021
कोरोना की तीसरी लहर को दावत न दे
उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना की दोनों डोज लेने के 14 दिन बाद ही लोग मुंबई लोकल ट्रेनों में यात्रा कर पायेंगे. उन्होंने कहा कि हम लॉकडाउन में कुछ छूट (Coronavirus Lockdown Relaxation) दे रहे हैं, लेकिन अगर कोरोना के मामले बढ़ेंगे, तो हमें फिर से पाबंदियां लागू करनी होगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे पूरे एहतियात के साथ मुंबई लोकल में यात्रा करें और कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Coronavirus) को दावत न दें.
Also Read: डेल्टा वैरिएंट की चिंता के बीच महाराष्ट्र के इन शहरों में दुकानों और होटलों को खोलने का एलान
मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोविड टास्क फोर्स की सोमवार को बैठक के बाद हम शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट और अन्य गतिविधियों को शुरू करने की छूट के बारे में फैसला लेंगे. यहां बताना प्रासंगिक होगा कि इस वक्त सिर्फ अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही मुंबई लोकल ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति दी गयी है.
इससे पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पुणे और पिंपरी चिंचवाड़ में दुकानों को रात में 8 बजे तक (सप्ताह में 6 दिन) खोलने की अनुमति देने का एलान किया था. कहा था कि सभी होटल और रेस्टोरेंट 10 बजे रात तक खुलेंगे. यहां क्षमता के 50 फीसदी से अधिक लोग एक साथ जमा नहीं हो पायेंगे. होटल, रेस्टोरेंट या मॉल में जाने वालों का वैक्सीनेटेड होना अनिवार्य होगा.
Posted By: Mithilesh Jha