कोरोना महामारी से बेहाल देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शनिवार की देर रात गैस लीकेज की सूचना से हड़कंप मच गया. मुंबई के कई इलाकों से गैस लीक की शिकायतें मिलने के बाद अलर्ट हुए बीएमसी ने तत्काल फायर ब्रिगेड और अन्य संबंधित एजेंसियों के अधिकारियों को जांच के लिए मौके पर भेजा. घाटकोपर, पवई, विख्रोली और चेंबूर इलाकों के लोगों ने फोन कर कहा कि उनके इलाकों में गैस लीक हो गयी है.
Also Read: भारत और चीन के बीच हाई लेवल मीटिंग, जानें – दोनों देशों की सेनाओं के बीच क्या हुई बात
आननफानन में इन इलाकों में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजी गईं. अभी तक यह पता नहीं चला है कि क्या सच में गैस लीक हुई या फिर इसके पीछे का कारण क्या है. एएनआई ने मुंबई फायर ब्रिगेड के हवाले से कहा, हमलोगों को मुंबई के कुछ इलाकों से गैस लीक की शिकायतें मिलीं. कई जगह टीम पहुंची मगर गैस लीकेज नहीं मिला.
No gas leakage was found at given locations. Further calls were received from Powai & leakage smell was felt in Andheri. Total 17 fire engines were deputed for the search of gas leakage & it was announced to not panic. Hazmat vehicles were ready for emergency: Mumbai Fire Brigade https://t.co/qHsZbe7ns9
— ANI (@ANI) June 7, 2020
बीएमसी ने ट्वीट कर कहा है कि यह दुर्गंध कहां से आ रही है, इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है . अंधेरी और पोवई से कई लोगों ने कॉल कर कहा कि हल्की गंध आ रही है. शिकायत वाली जगहों पर 17 फायर इंजन भेजे गए और गैस लीकेज की जांच की जा रही है. किसी को भी डरने या घबराने की जरूरत नहीं है. आपात स्थिति के लिए हमारे वाहन तैयार हैं. एएनआई के मुताबिक,घाटकोपर, विख्रोली, पवई के अलावा बाद में पंतनगर इलाके में भी गैस लीक की शिकायतें मिली. गैस लीक की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारी मौके पर पहुंच गए. बीएमसी के अनुसार गैस लीकेज की जांच जारी है.
मुंबई फायर ब्रिगेड के मुताबिक, हिंदुस्तान पेट्रोलियम(HPCL), भारत पेट्रोलियम (BPCL), महानगर गैस लिमटेड( MGL) औऱ राष्ट्रीय केमिकल (Rashtriya Chemicals & Fertilizers) और पुलिस को गैस लीकेज संबंधित कॉल आने के बाद सूचना दे दी गयी थी.
With regards to the foul odour across some parts of Mumbai, as of now the Mumbai Fire Brigade has been activated with its SoPs. I appeal to all to stay indoors, not panic. Close your windows. @mybmc is actively monitoring this situation https://t.co/jOLvZdCfJW
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) June 6, 2020
शिवसेना नेता और राज्य में मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी ट्वीट किया, गैस लीक की शिकायतों के बाद संबंधित इलाकों में फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है और डरने की कोई जरूरत नहीं है. सभी लोग घर के अंदर ही रहें और खिड़कियां बंद कर लें.
Posted By: utpal kant