21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से त्रस्त मुंबई में गैस लीक की शिकायतों से मचा हड़कंप, बीएमसी ने कहा- डरने की जरूरत नहीं

कोरोना महामारी से बेहाल देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शनिवार की देर रात गैस लीकेज की सूचना से हड़कंप मच गया. मुंबई के कई इलाकों से गैस लीक की शिकायतें मिलने के बाद अलर्ट हुए बीएमसी ने तत्काल फायर ब्रिगेड और अन्य संबंधित एजेंसियों के अधिकारियों को जांच के लिए मौके पर भेजा.

कोरोना महामारी से बेहाल देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शनिवार की देर रात गैस लीकेज की सूचना से हड़कंप मच गया. मुंबई के कई इलाकों से गैस लीक की शिकायतें मिलने के बाद अलर्ट हुए बीएमसी ने तत्काल फायर ब्रिगेड और अन्य संबंधित एजेंसियों के अधिकारियों को जांच के लिए मौके पर भेजा. घाटकोपर, पवई, विख्रोली और चेंबूर इलाकों के लोगों ने फोन कर कहा कि उनके इलाकों में गैस लीक हो गयी है.

Also Read: भारत और चीन के बीच हाई लेवल मीटिंग, जानें – दोनों देशों की सेनाओं के बीच क्‍या हुई बात

आननफानन में इन इलाकों में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजी गईं. अभी तक यह पता नहीं चला है कि क्या सच में गैस लीक हुई या फिर इसके पीछे का कारण क्या है. एएनआई ने मुंबई फायर ब्रिगेड के हवाले से कहा, हमलोगों को मुंबई के कुछ इलाकों से गैस लीक की शिकायतें मिलीं. कई जगह टीम पहुंची मगर गैस लीकेज नहीं मिला.

बीएमसी ने ट्वीट कर कहा है कि यह दुर्गंध कहां से आ रही है, इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है . अंधेरी और पोवई से कई लोगों ने कॉल कर कहा कि हल्की गंध आ रही है. शिकायत वाली जगहों पर 17 फायर इंजन भेजे गए और गैस लीकेज की जांच की जा रही है. किसी को भी डरने या घबराने की जरूरत नहीं है. आपात स्थिति के लिए हमारे वाहन तैयार हैं. एएनआई के मुताबिक,घाटकोपर, विख्रोली, पवई के अलावा बाद में पंतनगर इलाके में भी गैस लीक की शिकायतें मिली. गैस लीक की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारी मौके पर पहुंच गए. बीएमसी के अनुसार गैस लीकेज की जांच जारी है.

मुंबई फायर ब्रिगेड के मुताबिक, हिंदुस्तान पेट्रोलियम(HPCL), भारत पेट्रोलियम (BPCL), महानगर गैस लिमटेड( MGL) औऱ राष्ट्रीय केमिकल (Rashtriya Chemicals & Fertilizers) और पुलिस को गैस लीकेज संबंधित कॉल आने के बाद सूचना दे दी गयी थी.


घर के अंदर ही रहें और खिड़कियां बंद कर लें

शिवसेना नेता और राज्य में मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी ट्वीट किया, गैस लीक की शिकायतों के बाद संबंधित इलाकों में फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है और डरने की कोई जरूरत नहीं है. सभी लोग घर के अंदर ही रहें और खिड़कियां बंद कर लें.

Posted By: utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें