Maharashtra: मुंबई में H3N2 वायरस और कोविड के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. बता दें H3N2 वायरस की वजह से कई मौतें भी दर्ज की गयी हैं. राज्य में बढ़ते संक्रमण और बीमारियों को देखते हुए महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने आज एक बयान दिया है. अपने बयान में उन्होंने बताया कि- प्रदेश में H3N2 वायरस फैल रहा है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. लोगों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में नहीं जाना चाहिए, मास्क पहनना चाहिए और सामाजिक दूरी बनाए रखनी चाहिए. राज्य में H3N2 और कोविड के मामले फिर से बढ़ रहे हैं.
Mumbai | H3N2 virus is spreading in the state, but there is no need to worry. People must not go in crowded areas, wear masks & maintain social distancing. H3N2 & Covid cases are on rise again in the state: Tanaji Sawant, Maharashtra Heath Minister on H3N2 virus pic.twitter.com/QKf2baOPmm
— ANI (@ANI) March 17, 2023
सामने आयी जानकारी के अनुसार, कल स्वास्थ्य विभाग की बैठक की गयी थी और इस बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री उपस्तिथि थे. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने इस बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि- सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है. कल मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुई थी.
All the hospitals have been asked to be on alert. Yesterday there was a meeting of the Health Department, in the presence of the Chief Minister and the Deputy Chief Minister: Tanaji Sawant, Maharashtra Health Minister
— ANI (@ANI) March 17, 2023
महाराष्ट के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने लगातार मौसम में हो रह बदलाव और फैलती हुई बीमारियों की तरफ लोगों के ध्यान को केंद्रित करते हुए बताया कि- यहां मौसम में बदलाव हो रहा है, जिसका असर सेहत पर पड़ रहा है. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाना कम करें, मास्क का प्रयोग करें, हाथ धोएं और दूरी बनाए रखें, बुखार आदि होने पर ही डॉक्टर से सलाह लें.