Mumbai: ओरियन बिजनेस पार्क और और सिने वंडर मॉल में लगी भीषण आग, कई गाड़ियां जलकर तबाह

Mumbai: महाराष्ट्र के ओरियन बिजनेस पार्क और सिने वंडर मॉल में कल शाम भीषण आग लग गयी. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद रहीं. रिपोर्ट्स की माने तो आग लगने की वजह से कई गाड़ियां जलकर राख हो गयी है.

By Vyshnav Chandran | April 19, 2023 9:41 AM
an image

Mumbai Fire: महाराष्ट्र के ठाणे में कल देर शाम घोड़बंदर रोड कपूरबावाड़ी स्थित ओरियन बिजनेस पार्क और सिने वंडर मॉल में जबरदस्त आग लग गई. घटना जानकारी काफी जल्दबाजी में दमकल की टीम और नजदीकी पुलिस को दी गयी. शुरूआती दौर में जो जानकारी सामने आयी है उससे पता चला है कि इस हादसे में किसी को भी किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है. मौके पर पहुचं कर दमकल की गाड़ियां भी हालात पर काबू पाने में लग गयी है. ठाणे नगर निगम के रीजनल डिजास्टर मैनेजमेंट सेल के प्रमुख अविनाश सावंत ने घटना पर बात करते हुए बताया कि- यह आग रात के करीबन 08:30 बजे लगी. आग देखते ही देखते बगल वाले सिने वंडर मॉल तक पहुंच गयी. आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि- फिलहाल पुलिस, आपदा प्रबंधन और दमकल के अधिकारियों के साथ दमकल की कई गाड़ियां भी घटना स्थल पर मौजूद हैं.

60 से ज्यादा ऑफिस और दुकानें मौजूद

रीजनल डिजास्टर मैनेजमेंट सेल के प्रमुख अविनाश सावंत ने आगे बताते हुए कहा कि- इस आग लगने की घटना में किसी के भी हताहत होने की जानकारी फिलहाल नहीं है. इस घटना में किसी के घायल होने की भी सूचना नहीं है और आग पर काबू पाने की कोशिश भी लगातार जारी रखी गयी है. एजेंसी की माने तो ओरियन बिजनेस पार्क की जो बिल्डिंग है वह सिने वंडर पार्क के सामने ही स्थित है. आग यहीं पर भड़की थी. जानकारी के लिए बता दें यहां 60 से ज्यादा ऑफिस और दुकानें मौजूद हैं.

Also Read: अमृतपाल सिंह के 9 साथियों के लिए किले में बदला असम जेल, बात करने की भी इजाजत नहीं
मोमबत्ती फैक्टरी में भी लगी थी आग 

महाराष्ट्र में कल दोपहर को भी आग लगने की एक घटना दर्ज की गयी थी. यह आग एक मोमबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री में लगी थी. इस हादसे में चार महिलाओं की झुलसकर मौत हो गयी. आग लगने की वजह से दो अन्य महिलाऐं घायल भी हो गयी. यह आग मुंबई से करीबन 320 किलोमीटर दूर वेसकेडी गांव के मोमबत्ती फैक्टरी में लगी थी. यहां काम कर रही सभी महिलाऐं मोमबत्ती बनाने में लगी हुई थी और तभी अचानक से यहां आग लग गयी.

Exit mobile version