मुंबई पुलिस ने आसिफ जाहिर शेख नाम के चोर को कर्नाटक से पकड़ा

Mumbai Police Arrested Thief : महाराष्ट्र के नवी मुंबई में चोरी के आरोप में कर्नाटक से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर चोरी के बाद पुलिस हरकत में आ गई है.

By Amitabh Kumar | January 17, 2025 11:22 AM
an image

Mumbai Police Arrested Thief : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर चोरी के बाद मुंबई पुलिस हरकत में आ गई है. इस बीच नवी मुंबई पुलिस ने चोरी के कम से कम सात मामलों का पता लगाते हुए 41 वर्षीय एक शख्स को गिरफ्तार किया है. उसके पास से लगभग 60 लाख रुपये मूल्य का कीमती सामान बरामद किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आसिफ जाहिर शेख ने पिछले साल नवंबर और दिसंबर में ऐरोली, रबाले तथा वाशी इलाकों के कई घरों में कथित तौर पर सेंधमारी की. कुछ दिन पहले उसे कर्नाटक के गुलबर्गा से पकड़ लिया गया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शेख के पास से सोने-चांदी के आभूषण के अलावा 16 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं. बरामद आभूषण एवं नकदी की कुल कीमत करीब 60 लाख रुपये है. मुंब्रा में रहने वाला शेख अपराध करने के लिए फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की मोटरसाइकिलों का यूज करता था. उसके खिलाफ गुलबर्गा में भी मामला दर्ज है.

सैफ अली खान पर हमला करने वाले का अब तक कोई सुराग नहीं

इस बीच मुंबई के बांद्रा इलाके में एक्टर सैफ अली खान के अपार्टमेंट में उन पर चाकू से कई बार हमला करने वाले को मुंबई पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. घटना को 30 घंटे से अधिक समय बीत चुके हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने हमलावर को पकड़ने के लिए 20 टीमें बनाई है.

ये भी पढ़ें : Saif Ali Khan Stabbed: जेह की नैनी ने किया शॉकिंग खुलासा- हमलावर ने चुप रहने का इशारा किया और 1 करोड़ मांगे, तभी सैफ आए और…

बुधवार को रात करीब ढाई बजे एक्टर पर हमला किया गया. गर्दन सहित छह जगह चाकू से वार हमलावर ने किया. एक्टर को लीलावती अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर के मुताबिक, इमरजेंसी सर्जरी के बाद वह खतरे से बाहर हैं. वह अब भी अस्पताल में हैं.

Exit mobile version