Javed Khan इन तीनों के साथ मिल क्यों मारना चाहता था सलमान खान को? मुंबई पुलिस ने नाकाम की साजिश
सलमान खान पर हमले की एक और साजिश का पर्दाफाश हुआ है. मुंबई पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को पकड़ा है.
Salman Khan Attack : अभिनेता सलमान खान पर हमले की योजना बना रहे 4 संदिग्धों को मुंबई पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग से ताल्लुक रखते हैं. ये चारों पनवेल में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की कार पर हमला करने की फिराक में थे. इस मामले में मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई, संपत नेहरा और गोल्डी बरार समेत 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
मुंबई पुलिस की मानें तो संदिग्धों ने पाकिस्तान से AK-47 मंगाने की योजना बनाई थी. सलमान खान पर हमले के बाद वे श्रीलंका भागने की फिराक में थे. पुलिस ने जिन 4 को पकड़ा है, उनमें रिजवान खान उर्फ जावेद खान, अजय कश्यप, गौरव भाटिया उर्फ नाह्वी, वासपी खान उर्फ वसिम चिकना शामिल हैं. मुंबई पुलिस इस सुराग को तलाशने में लगी है कि जावेद खान अपने साथियों के साथ मिलकर सलमान पर कब और क्यों हमला करना चाहता था.
बिहार के शूटरों ने हमले से पहले 3 बार की थी Salman Khan के अपार्टमेंट की रेकी
मुंबई पुलिस ने बताया कि जावेद खान के साथ मिलकर इन चारों ने सलमान खान के घर और फार्म हाउस की रेकी की थी. अजय कश्यप ने पाकिस्तान में डोगर नामके आदमी से कॉन्टेक्ट किया था और Ak-47 समेत कुछ हथियार मंगाए थे. पुलिस को सूचना मिली थी कि लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा गैंक के करीब 60 से 70 लड़के सलमान खान पर नजर रखने के लिए मुंबई, रायगढ़, नवी मुंबई, ठाणे, पुणे और गुजरात से आए हैं.
पुलिस के मुताबिक सलमान खान पर हमला नाबालिगों से करवाने की साजिश थी. उसके बाद वे देश छोड़कर भाग जाते. वे कन्याकुमारी से नाव से श्रीलंका भागने की प्लानिंग कर रहे थे. इस नई साजिश का पर्दाफाश दो महीने बाद हुआ है, जब बांद्रा में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर दो बाइक सवारों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. 14 अप्रैल के सीसीटीवी के फुटेज में देखा जा सकता है कि बाइक पर सवार एक आदमी खान के घर पर फायरिंग कर रहा है. इस मामले में गुजरात से सागर पाल और विक्की गुप्ता को गिरफ्तार किया गया था. वे दोनों भी बिश्नोई गैंग से ताल्लुक रखते थे. तीसरे आरोपी अनुज थपन को भी पकड़ा गया था. हालांकि 1 मई को उसकी लॉकअप में मौत हो गई थी.