#ArrestArnab टॉप ट्रेंड में, मुंबई पुलिस ने अर्णब गोस्वामी के खिलाफ दर्ज किया FIR

Arnab Goswami : मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक न्यूज चैनल (Republic Bharat) के संपादक और मालिक अर्णब गोस्वामी (Arnab Goswami) के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है. अनर्ब के खिलाफ कथित तौर पर सांप्रादायिक भवानाएं भड़काने के आरोप में पायधुनि पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है. पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गयी है. इसके बाद से #ArrestArnab ट्वीटर में टॉप पर ट्रेंड कर रहा है.

By Panchayatnama | May 4, 2020 10:11 AM

मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक न्यूज चैनल के संपादक और मालिक अर्नब गोस्वामी के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है. अनर्ब के खिलाफ कथित तौर पर सांप्रादायिक भवानाएं भड़काने के आरोप में पायधुनि पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है. पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गयी है. इसके बाद से #ArrestArnab ट्वीटर में टॉप पर ट्रेंड कर रहा है. जानकारी के मुताबिक रज़ा एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के सचिव और दक्षिण मुंबई के नल बाजार के निवासी इरफ़ान अबुबकर शेख ने पुलिस एफआईआर दर्ज कराया है. शिकायत के मुताबिक अर्णब ने अपने शो के जरिए मुस्लिमों के प्रति नफरत पैदा करने की कोशिश करते हुए बांद्रा की एक मस्जिद को निशाने पर लिया था, जिसका 14 अप्रैल को हुए प्रवासियों के प्रदर्शन से कुछ लेना देना नहीं था.

शेख ने कहा कि 29 अप्रैल को अर्नब , हिंदी न्यूज चैनल रिपब्लिक भारत में एंकरिग कर रहे थे. इस शो में बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास इकट्ठा हुए प्रवासियों द्वारा किये गये विरोध के फुटेज का इस्तेमाल किया था. जबकि यह बांद्रा स्टेशन के पास मस्जिद से जुड़ा की मामला नहीं था. मस्जिद के पास प्रवासी खुले स्थान में जमा हुए थे. लेकिन अर्नब ने शहर में सांप्रदायिक अशांति पैदा करने के लिए जानबूझकर मस्जिद का जिक्र किया था. शेख के मुताबिक अर्नब ने अपने शो में कहा था कि थोड़ी देर पहले बांद्रा में जामा मस्जिद के बाहर हज़ारों लोग जमा थे. बांद्रा मस्जिद के बाहर इतनी भीड़ किसने जमा की है. लॉकडाउन में हर भीड़ मस्जिद के पास क्यों जाती है. बता दें 14 अप्रैल को बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास हजारों प्रवासी मजूदर इक्ट्ठा हो गए थो जो अपने राज्यों में जाने के लिए बस या ट्रेन की व्यवस्था करने की मांग कर रहे थे. 14 अप्रैल को ही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक लॉकडाउन के विस्तार की घोषणा की थी.

Also Read: घर लौटने वाले मजदूरों की रेल यात्रा का खर्च उठाएगी कांग्रेस, सोनिया गांधी ने किया ऐलान

शिकायतकर्ता ने अपने बयान में कहा कि है कोविड-19 महामारी के प्रसार के लिए एक विशेष समुदाय को दोष देने के इरादे से चैनल पर कई सवाल पूछे गये और बहस भी हुई. शिकायतकर्ता ने कहा, गोस्वामी ने इस समुदाय के खिलाफ कई नफरत भरी टिप्पणियां कीं थी. शेख ने कहा कि अर्नब ने बिना किसी ठोस वजह के बांद्रा मस्जिद को प्रवासियों के विरोध के साथ जोड़ दिया और इसे विरोध को सांप्रदायिक रंग दिया. जबकि इस विरोध का किसी समुदाय विशेष से कोई संबंध नंही था.

पाइधोनी पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत अर्नब गोस्वामी के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए मामला दर्ज किया है. आगे की जांच चल रही है. शिकायतकर्ता का बयान लेने के बाद सबूत के तौर पर पेन ड्राइव में क्लिप के साथ शो के फुटेज एकत्र किए हैं.

Next Article

Exit mobile version