मुंबई पुलिस लोगों को जागरुक करने के लिए सोशल मीडिया में नये – नये तरीके अपना रही है. लोगों को दो मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने का नायाब तरीका मुंबई पुलिस ने निकाला जिसमें फिल्म शोले के डॉयलॉग का इस्तेमाल करते हुए लिखा, कितने मास्क सेफ हैं ? पूरे दो सरकार.
https://twitter.com/MumbaiPolice/status/1389784156897378305
मुंबई पुलिस का यह संदेश खूब वायरल हो रहा है, लोग इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और इस पोस्ट को खूब शेयर भी कर रहे हैं. ऐसा सिर्फ एक ट्वीट नहीं है . मुंबई पुलिस की तरफ से जागरुकता के लिए बनाये गये ऐसे कई ट्वीट है जिनकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है. शोले सीरीज की दूसरे ट्वीट की बात करें तो टि्वटर पर एक तस्वीर शेयर की गयी है जिसमें फिल्म शोले के किरदार जय और वीरू नजर आ रहे हैं.
इस तस्वीर में दोनों ने डेनिम की जींस और जैकेट पहन रखा है और दूसरी तरफ एक व्यक्ति ने दो मास्क पहना है. तस्वीर में लिखा है 1975 में डेनिम के ऊपर डेनिम पहनने का फैशन ट्रेंड था 2021 में मास्क के ऊपर मास्क पहनने का सेफ्टी ट्रेंड है.
फिल्म शोले के किरदार से जोड़कर लोगों को जागरुक करने की यह पहल लोगों को खूब पसंद आ रही है एक दूसरे ट्वीट में मुंबई पुलिस ने लिखा है, दोनों मास्क लगाने वाले नागरिक कोरोना से पूछते हैं, अब तेरा क्या होगा कोरोना.
Also Read: क्या लगेगा लॉकडाउन? कोरोना के हालात पर पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से की चर्चा
मुंबई पुलिस समय – समय पर लोगों को जागरुक करने के लिए उन प्रचलित तरीकों का इस्तेमाल करती है जिसे लोग शेयर भी करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह पहुंचे. फिल्म शोले के किरदारों का इस्तेमाल करके लोगों को दो मास्क पहनने की अपील करने वाली यह पोस्ट लोगों को पसंद आयी है.