Kangana Ranaut: कंगना के खिलाफ ड्रग्स मामले में जांच करेगी मुंबई पुलिस, महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने दिए आदेश
बॉलीवुड कलाकार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है. महाराष्ट्र सरकार कंगना रनौत के ड्रग कनेक्शन की जांच कराने जा रही है.
बॉलीवुड कलाकार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है. महाराष्ट्र सरकार कंगना रनौत के ड्रग कनेक्शन की जांच कराने जा रही है. महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मुंबई पुलिस एक्ट्रेस के खिलाफ ड्रग्स मामले में जांच के आदेश दिया है. बता दें कि यह जांच एक्टर अध्ययन सुमन ने एक इंटरव्यू के आधार पर होगा. इस इंटरव्यू में अध्ययन सुमन ने कहा था कि कंगना रनौत ड्रग्स लेती थी. कंगना के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस जांच करेगी.
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा मंगलवार को कहा कि विधायकों सुनील प्रभु और प्रताप सरनाईक द्वारा प्रस्तुत अनुरोध के अनुसार, मैंने विधानसभा में जवाब दिया और कहा कि कंगना रनौत के संबंध अध्ययन सुमन के साथ थे, जिन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि वह ड्रग्स लेती हैं और उन्हें मजबूर भी करती हैं. महाराष्ट्र के गृहमंत्री आगे कहा कि इस मामाले की जांच मुंबई पुलिस करेगी.
Also Read: कंगना रनौत कल पहुंचेगी मुंबई, आज म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने ऑफिस में साटा अवैध निर्माण का नोटिस
बता दें कि शिवसेना आईटी सेल ने अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ ठाणे के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें मुंबई की तुलना पीओके से करने के लिए राजद्रोह’ के आरोप के तहत केस दर्ज करने की मांग की गई है. इधर रनौत को केंद्र ने सोमवार को ‘वाई-प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा दी. वहीं सुशांत मामले को लेकर कंगना रनौत की महाराष्ट्र सरकार से ठनी हुई है. शिवसेना के नेता संजय राउत ने तो कंगना को मुंबई आने से भी मना कर दिया था, जिसका कंगना ने बहुत ही आक्रामक तरीके से जवाब दिया था कि मैं नौ सितंबर को मुंबई आ रही हूं, जिसमें दम हो वो रोक लें. बता दें कि कंगना और महाराष्ट्र सरकार के बीच इस तनातनी को देखते हुए केंद्र सरकार ने कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध करायी है.